110 वर्षों के बाद बघमार धाम से 5000 माझी सैनिकों ने राजमाता तथा कांगे महाराज के साथ मां दंतेश्वरी के दर्शन किए
बस्तर दंतेवाड़ा से सतीश पार् धी की विशेष रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय श्री माझी समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्थान नई दिल्ली द्वारा 10 अप्रैल को बघमार धाम से विविध पूजा अर्चना राजमाता फुलवा देवी तथा केडी कांगे महाराज के साथ 25 बस तथा 40 कारों के काफिले से होते 10 अप्रैल को 5000 माजी सैनीको व महिलाओं ने अध्यक्ष राजमाता के साथ परेड सलामी से मां दंतेश्वरी माता का दर्शन समान 110 वर्ष के आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा इस अवसर पर राजकुमारी कांगे शालिनी देवी राजू उईके महासचिव दिल्ली इंदर सिंह वरखड़े श्रीराम सोरी रामनाथ मडावी रामप्रसाद यूवने डॉक्टर सरस्वत सतीश मरकाम जीवन मर्सकोले संगीता उईके अशोक वड़खड़े तथा समस्त माझी सैनिक गण उपस्थित थे सतीश पारदी की ग्राउंड रिपोर्ट