HomeMost Popularहाक फोर्स"आमजनों से बैर नहीं। नक्सलियों की खैर नहीं।।"

हाक फोर्स”आमजनों से बैर नहीं। नक्सलियों की खैर नहीं।।”

“आमजनों से बैर नहीं।
नक्सलियों की खैर नहीं।।”

दिनांक 22/04/2023 को सुबह तड़के थाना गढ़ी जिला बालाघाट अंतर्गत कदला के जंगल में हॉक फ़ोर्स के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है जवानो ने बहादुरी के साथ लड़ते हुए 02 महिला नक्सली को मार गिराया है, और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है जंगल में सघन तलाश जारी है , घटना स्थल पर IGP बालाघाट संजय सर, sp बालाघाट समीर सौरभ और CEO हॉक मोजूद है।
दोनों महिला नक्सली पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था


१.सुनीता ACM भोरम देव एरिया कमांडर, टाडा दलम में रही थी अभी विस्तार दलम में काम कर रही थी
२. सरिता खटिया मोचा ACM, कबीर के साथ गार्ड के रूप में काम करती थी अभी विस्तार दलम में आ गई थी।

हॉक फोर्स ने बालाघाट से नक्सलियों के पांव उखाड़ दिए हैं एनकाउंटर में शामिल सभी जाबांजों को बहुत बहुत बधाई।

शिवपूजन मिश्रा
थाना प्रभारी किरनापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular