*स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन*
*स्वास्थ्य मेला,,,आज,सिविल
अस्पताल वारासिवनी में
स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन किया गया,,जिसमे* *एलोपैथी,आयुर्वेदिक,होमियोपेथी चिकित्सा पद्धतियों से निशुल्क उपचार कर दवा व ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की गई,,स्वास्थ्य मेले समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप जायसवाल खनिज विकास निगम अध्यक्ष, विधायक ने कहा कि उपचार की तरह रोगों की जानकारी महसूस करना महत्वपूर्ण है,,आज के समय मे बड़े नगरों से कोरोना की चौथी लहर की संभावना सामने आ रही है,,अतः सभी लोग सावधानियों का पालन अवश्य करे,,आज गुड्डा भैया ने मरीजो के हालचाल पूछने के दौरान ही डोंगरगांव की एक महिला के गर्दन में गांठ के ऑपरेशन की व्यवस्था करवाकर सक्रियता का फिर परिचय दिया,,आज सिविल अस्पताल को सहयोग करने वाली स्वयम सेवी संस्थाओं व व्यक्तियों का सम्मान भी गुड्डा भैया के हस्ते सम्पन्न हुआ,,आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज सिविल अस्पताल वारासिवनी में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 3233 मरीजों का पंजीयन किया, उक्त खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 2151 डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई गई, 457 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 27 लोगों द्वारा ब्लड डोनेशन किया गया, 78 टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन किए गए, 148 गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार किया गया 16 गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाए गए, 88 मरीजों के टीबी की स्क्रीनिंग की गई तथा अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।*
*खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग वारासिवनी के मुखिया खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में समस्त अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन संपन्न हुआ,,,,*
*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*