Homeताजा खबरेमध्य प्रदेश की बहना है नाराज

मध्य प्रदेश की बहना है नाराज

मध्य प्रदेश की बहना है नाराज

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट

मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना तो निकली मगर बहुत सी बहना है जो फार्म भरने से वंचित रह गई जिससे वे बहुत नाराज हो गई है। पठार छेत्र की की बहना एसी बहुत है जो फार्म भरने से वंजित रह गई। ज्ञात हो कि प्रदेश के मुखिया शिव राजसिंह चौहान ने मंच से घोसना किए थे की पंचायत हो या नगर पालिका हो आपको कही जाने की जरूरत नही आपके घर में आकर फॉर्म भरे जायेंगे मगर ऐसा हुआ नही। जिन्होंने पंचायत या नगर पालिका में जाकर फॉर्म भरा उन्हें उसके लाभ मिल गया और जो महिलाएं ये भ्रम में रह गई की पंचायत कर्मचारी या आंगन वाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर फॉर्म भरेगी वे इस योजना से वांछित रह गई। अब जो बहना इस योजना से वांछित वे काफी नाराज है और कमल नाथ की सरकार के साथ जाना पसंद कर फॉर्म भर रहीं है अगर ऐसा हुआ तो इसका खामियाजा वर्तमान सरकार को भुगतना पड़ेगा। काफ़ी इंतजार के बाद या चुनाव से पहले भी अगर फॉर्म नही भरे जाते है तो भाजपा को भरी नुकसान होगा क्योंकि जो छूटी महिलाए है वो बीजेपी को वोट नही करेगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular