*अयोध्या से आए अक्षत कलश के साथ हर घर में दिया गया निमंत्रण*
–——————————————
*महिलाओ ने अघिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कर रचा इतिहास*
____________________________
_____________________
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
____________________
*
गोरेघाट/बालाघाट*
*जनपद क्षेत्र के अंतर्गत पठार क्षेञ के ग्राम पंचायत गोरेघाट में दिन शुक्रवार भक्ति मय रहा यहां पर आयोघ्या भगवान राम की नगरी से लाया गया अक्षत कलश को सभी सनातनियो के द्वारा प्रत्येक घरों में पहुंचकर निमत्रण दिया
कलस भ्रमण से पूर्व हनुमान मन्दिर में कलश की पूजा अर्चना पंडित संजय शुक्ला के द्वारा किया गया जिसके पश्चात सभी राम भक्तो के द्वारा अक्षत निमंत्रण घर घर में पहुंचकर दिया भक्ति मय आयोजन मे भक्तों ने भ्रमण दौरान डीजे की घुन में सभी ने नृत्य किया। अक्षत कलश यात्रा गांव की गलियो भ्रमण की वही सभी ने कहा की 22 जनवरी को अयोघ्या मे 500 वर्षों के पश्चात राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही उन्होंने कहा की पावनपर्व पर सभी क्षेत्र वासियो को चाहिए की यह इस दिन को दीपावली के रुप मनाये अफने प्रतिष्ठानो घरो मे दीप जलाये और और फटाके जलाये साथ ही मिठाई का वितरण करे ।