समाज सेविका नम्रता उपाध्याय के निवास जले 500 दीप जाम माईन में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का हुआ सीधा प्रसारण
सुशील उचबगले
*तिरोडी बालाघाट* __
**जाम माईन संचालक एंव समाज सेवीका श्रीमती नम्रता उपाध्याय के द्वारा अयोघ्या राम लला प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर विविध आयोजन कर विश्व भर आयोजित होने वाले भक्ति मय कार्यक्रम में सहभागिता निभाई* स्मरण रहें की तिरोड़ी स्थित उपाध्याय निवास एस बी आई बैक परिसर में 501 दीपो के माघ्यम से भारत के नक्से का स्वरूप दिया और दीप प्रज्वलित किया उक्त कलाकृति को देखने की जन सैलाब उमड़ा उपाघ्याय परिवार के द्वारा अयोघ्या में आयोजित राम लला प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर जाम माईन एवं निज निवास परिसर मे आकर्षक साज सज्जा कर दुल्हन की तरह सजाया गया साथ ही विविध घामिक आयोजन कर भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया साथ ही जाम माईन परिसर में अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सिघा प्रसारण किया गया जिसे देखने के लिए दूरदराज से ग्रामीणजन एवं माईन परिवार ने सिघे प्रसारण के माध्यम से रामलला के दर्शन किये मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को स्मरणीय यादगार बनाने के लिए समाजसेविका व मेसर्स नम्रता उपाध्याय द्वारा मैंगनीज माईन परिवार के साथ महोत्सव को भव्य रुप दिया गया जाम मैंगनीज माईन के सभी पदाधिकारियों कामगारों में हर्ष देखा गया माईन परिसर में आयोघ्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष पर रविवार से भक्ति मय आयोजन किये गये जिसकी शुरुआत भजन कीर्तन से की गई जिसका समापन 22 जनवरी2024 को किया गया माईन के सभी पदाधिकारियों कामगारों के द्वारा भगवान श्री राम की विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती की गई पूरा प्रागंण जय श्री राम का जयकारा से गुंज उठा वही भक्ति मय हर्षोल्लास वातावरण के साथ आतिशबाजी किया गया वही महाप्रसादी का वितरण किया गया समाजसेविका एवं माइंस ऑनर मेसर्स नम्रता उपाध्याय ने कहा कि पांच शताब्दी के बाद यह पल आया है जब भगवान श्री राम भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं उन्होंने कहा की शुभ अवसर को माईन परिवार के द्वारा प्रतिवर्ष 22 जनवरी को महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा / माइंन एजेंट राजेश जी रावल मैनेजर योगेश ठाकरे सुनील कुमार दुबे श्रेयस उपाध्याय संजय चौरे हितेश रावल विजय बघेल निखिल लांजेवार राजेश नागवंशी पंडित भागीरथ भाई हार्दिक भाई नीरज श्रीवास्तव ग्राम पंचायत जाम सरपंच दयालसिंह पन्द्रे अर्जुनी सरपंच विनोद गढ़पांडे पुनेद्र राहगंडाले एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे