HomeMost Popularराहुल गांधी विचार मंच द्वारा SDM महोदय को सौंपा ज्ञापन

राहुल गांधी विचार मंच द्वारा SDM महोदय को सौंपा ज्ञापन

राहुल गांधी विचार मंच द्वारा SDM महोदय को सौंपा ज्ञापन

 

माननीय विधायक विवेक विक्की पटेल जी केनिर्देशानुसार पर राहुल गांधी विचार मंच ज़िला अध्यक्ष जावेद अली के नेत्रृत्व पर दिनांक 18/09/ 2024 दीन बुधवार को राहुल गांधी विचार मंच द्वारा SDM महोदय को वर्तमन वैनगंगा तट से लगे गांव बाड़ से प्रभावीत हुवे घोटी खैरी लावनी फुटारा सीवनघाट टेमनी में किसानों की फसल बर्बाद और मकान क्षतिग्रस्त हुवे उनको जल्द से जल्द उचित मुआवजा शासन से दिलाने ज्ञापन सौपा गया जिसमे बाड़ प्रभावीत छेत्र के किसान मकान मालीक भी उपस्थित रहे और ग्राम पंचायत एकोडी कासपुर से दंदू टोला मार्ग जल्द से जल्द बनाने के लिए भी ज्ञापन सौप गया जिससे किसानों और बच्चो को ईस्कुल आने जाने में दिक्कत और ग्रामीण जनो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं सभी कांग्रेसी राहुल गांधी विचार मंच के पद्दाधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसी शैलेंद्र पटेल जी बेरोजगारी प्रकोस्ट जिला अध्यक्ष गोविल चौरे जी लावनी पुर्व सरपंच महादेव प्रसाद ठाकरे जी सेवा दल उप सरपंच दिनेश ठाकरे जिला उपाध्यक्ष आसिफ खान पूर्व सरपंच तेजराम नगपुरे जी जिला महामंत्री योगेश सुलकीया अध्यक्ष शूमेद भंसोड़ जिला उपाध्यक्ष आनंद बिसेन जी ब्लॉक जिला उपाध्यक्ष छीतर सिंग वरकड़े अध्यक्ष विनीत बनोटे ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय नेवारे अनील शाह उइके अनील पटले अरशद कुरैशी अयान खान हंसु दो डोंगरे रवी नगरगढ़े सोहेब खान मनीष राजपूत और अन्य ज्ञापन देते समय मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular