MP Board 10th and 12th Result: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपीबीएसई ने आज 6 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट को प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए घोषित किया गया है। इस बार बोर्ड की परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए थे जो काफी समय से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्साह साफ नजर आया और कई स्कूलों में मिठाइयां बांटी गईं।
छात्र अपने रिजल्ट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट्स के नाम हैं mpbse.nic.in mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in। इन साइट्स पर जाकर छात्र अपना रोल नंबर डालकर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं और उसकी प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा डायरेक्ट लिंक भी बोर्ड द्वारा साझा किया गया है जिससे छात्र सीधे अपना रिजल्ट पेज खोल सकते हैं।
एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं जबकि 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच चली थीं। इन परीक्षाओं को राज्य भर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर कराया गया था। परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया गया था जिससे परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनी रही।
कम नंबर आए तो चिंता की बात नहीं
जिन छात्रों के एक या दो विषयों में नंबर कम आए हैं उनके लिए भी राहत की खबर है। एमपी बोर्ड ऐसे छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने का मौका देगा। इसका मतलब यह है कि जिनके एक या दो सब्जेक्ट में नंबर कम आए हैं वे फिर से परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। इसके लिए बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जारी करेगा।
कब हुई थीं परीक्षाएं जानिए पूरा शेड्यूल
अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह दोबारा जांच यानी स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है। बोर्ड इसके लिए अलग से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा और एक तय शुल्क लेकर दोबारा उत्तर पुस्तिका की जांच करेगा। यह एक अच्छा मौका है उन छात्रों के लिए जो मानते हैं कि उन्हें जितने अंक मिलने चाहिए थे उतने नहीं मिले।