HomeमनोरंजनMet Gala 2025: ब्लू कार्पेट पर शाहरुख का कमाल! मेट गाला में...

Met Gala 2025: ब्लू कार्पेट पर शाहरुख का कमाल! मेट गाला में शाही अंदाज में पहुंचे किंग खान

Met Gala 2025: शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में अपने डेब्यू से सबका दिल जीत लिया है। इस साल भारत में इस इवेंट को लेकर खासा उत्साह था और इसकी वजह खुद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान थे। सभी की निगाहें बस इस बात पर टिकी थीं कि क्या शाहरुख मेट गाला में भी वही जलवा बिखेर पाएंगे जो वह बॉलीवुड में करते हैं। अब जब उनका डेब्यू हो चुका है तो साफ है कि उन्होंने वहां भी धमाकेदार एंट्री कर के सबको अपना दीवाना बना लिया। शाहरुख के लुक ने वहां मौजूद हर शख्स को हैरान कर दिया और उनकी मौजूदगी ने इवेंट की रौनक बढ़ा दी।

मेट गाला में शाहरुख का अंदाज़ और परिचय

शाहरुख खान जैसे ही मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहुंचे तो विदेशी मीडिया ने उनसे पूछा कि वह कौन हैं। इस पर शाहरुख ने बड़े ही सहज अंदाज़ में कहा “I am Shahrukh”। इस छोटे से जवाब में उनका आत्मविश्वास और पहचान दोनों नजर आया। फिर उनसे उनके लुक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये लुक मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किया है। शाहरुख का ये जवाब जितना सीधा था उतना ही प्रभावशाली भी। उन्होंने साबित कर दिया कि वे ग्लोबल लेवल पर भी एक ब्रांड हैं।

डेब्यू के बाद शाहरुख खान ने इंटरव्यू में अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि वह इतिहास के बारे में तो नहीं जानते लेकिन वह काफी नर्वस और उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि सब्यसाची ने ही उन्हें यहां आने के लिए तैयार किया। शाहरुख ने कहा कि वह ज्यादा रेड कार्पेट पर नहीं जाते इसलिए थोड़ा शर्मीले हैं लेकिन यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। जब एंकर ने उनसे मजाक में पूछा कि क्या नीले कालीन की वजह से वह कम घबराए हुए हैं तो शाहरुख ने अपने खास अंदाज में कहा “अब मैं बिलकुल ठीक हूं अब सब ठीक है”। उनके इस जवाब ने सभी को हंसा दिया।

सब्यसाची ने बताई शाहरुख की खासियत

डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा कि सिर्फ कंटेंट के लिए नहीं बल्कि लोकप्रियता के मामले में शाहरुख खान दुनिया के सबसे फेमस भारतीय हैं। उन्होंने बताया कि होटल से निकलते वक्त वहां लगभग भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी क्योंकि लोग शाहरुख को देखने के लिए बेताब थे। उन्होंने कहा कि जब ऐसा शख्स रेड कार्पेट पर आता है तो उसका प्रतिनिधित्व बेहद मायने रखता है। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने शाहरुख को शाहरुख की ही तरह पेश किया है और यही इस लुक की सबसे बड़ी खासियत है।

न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में हुए मेट गाला 2025 के ब्लू कार्पेट पर जब शाहरुख खान ने एंट्री ली तो सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं। उन्होंने एकदम अलग अंदाज में एंट्री की और उनका लुक बेहद शाही था। उन्होंने ब्लैक ट्राउज़र ब्लैक वी नेकलाइन वेस्टकोट और ब्लैक ओवरकोट पहना हुआ था। इस ऑल ब्लैक लुक को उन्होंने भारी मल्टी लेयर्ड ज्वेलरी के साथ पूरा किया और अपने नाम के शुरुआती अक्षर ‘K’ का बड़ा पेंडेंट पहन रखा था जो उन्हें सुपर स्टाइलिश बना रहा था। शाहरुख इस लुक में एक असली किंग की तरह नजर आए और हर किसी का ध्यान खींच लिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular