Yami Gautam: जब साल 2019 में फिल्म ‘Uri: The Surgical Strike‘ रिलीज़ हुई थी तब दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने न सिर्फ देशभक्ति की भावना को फिर से जगा दिया बल्कि बॉलीवुड को एक जबरदस्त निर्देशक भी दे दिया जिसका नाम है आदित्य धर। इससे पहले आदित्य धर बतौर लेखक काम कर रहे थे लेकिन ‘उरी’ ने उन्हें निर्देशक के तौर पर रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। इस फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग को भी लोगों ने खूब सराहा और यही फिल्म थी जिसने उन्हें स्टार बना दिया। साथ ही इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान आदित्य धर की नजदीकियां यामी गौतम से बढ़ीं और अब दोनों पति-पत्नी हैं।
अब ‘धुआंधार’ से मचाएंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाल
अब आदित्य धर फिर से एक बड़ी फिल्म के साथ तैयार हैं जिसका नाम है ‘धुआंधार’। इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे बॉलीवुड के एनर्जी से भरपूर हीरो रणवीर सिंह। खबरों के मुताबिक फिल्म के ट्रेलर को रणवीर सिंह के जन्मदिन 6 जुलाई को रिलीज करने की योजना है। अगर ऐसा होता है तो फैन्स के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा। फिल्म में रणवीर के साथ-साथ संजय दत्त और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह स्टारकास्ट पहले से ही दर्शकों की उम्मीदों को काफी ऊपर ले जा रही है।
View this post on Instagram
आदित्य धर का लेखन से निर्देशन तक का सफर
बहुत कम लोग जानते हैं कि आदित्य धर ने अपने करियर की शुरुआत एक लेखक के रूप में की थी। IMDb के मुताबिक उन्होंने साल 2008 में आई फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ में बतौर गीतकार काम किया था। इसके बाद उन्होंने ‘बॉण्ड’, ‘डैडी’, ‘आक्रोश’ और ‘तेज’ जैसी फिल्मों में डायलॉग्स और गाने लिखे। करीब एक दशक तक उन्होंने लेखन में काम किया और फिर खुद डायरेक्शन की कमान संभाली। ‘उरी’ के साथ उन्होंने ये साबित कर दिया कि वे ना सिर्फ अच्छे लेखक हैं बल्कि शानदार निर्देशक भी हैं।
‘धुआंधार’ में होगा कुछ खास और देशभक्ति से भरपूर
फिलहाल ‘धुआंधार’ को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों के अनुसार ये फिल्म भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की जिंदगी पर आधारित हो सकती है। हालांकि अभी तक इसकी कहानी या विषय को लेकर किसी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई में फिल्म की कहानी और विषय से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आ सकती है। अगर ये फिल्म वाकई अजीत डोभाल जैसे रीयल हीरो की कहानी पर आधारित है तो ये निश्चित रूप से लोगों के दिलों को छू जाएगी।