India tour of England: टीम इंडिया जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है जिसकी कप्तानी इस बार शुभमन गिल को सौंपी गई है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी और पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड लीड्स में खेला जाएगा। गिल को पहली बार सीनियर टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है और सभी की नजरें इस युवा कप्तान के प्रदर्शन पर होंगी। इस बार खास बात ये है कि सीनियर टीम के साथ भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर जा रही है। अंडर-19 टीम की कमान संभाली है आयुष म्हात्रे ने जिनका आईपीएल 2025 में प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है।
अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर 24 जून से 23 जुलाई के बीच 50 ओवर का वॉर्म-अप मैच, पांच युथ वनडे मैच और दो मल्टी-डे मुकाबले खेलेगी। लेकिन इस दौरे की शुरुआत से पहले ही टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। चोट के चलते दो खिलाड़ी आदित्य राणा और खिलन पटेल इस दौरे से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने उनकी जगह दो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। आदित्य को लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है जबकि खिलन पटेल को बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कैंप के दौरान दाहिने पैर में चोट लगी। इनकी जगह दीपेश और नमन पुष्पक को टीम में शामिल किया गया है जो पहले से ही स्टैंडबाय लिस्ट में थे।
🚨 NEWS 🚨
India U19 Squad for Tour of England: Injury and Replacement Updates
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/QUoyh7ymij
— BCCI (@BCCI) June 16, 2025
आईपीएल से चर्चा में आए आयुष और वैभव
आयुष म्हात्रे इस वक्त टीम के सबसे चर्चित युवा चेहरा हैं। आईपीएल 2025 में वह पहले अनसोल्ड रह गए थे लेकिन रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें टीम में शामिल किया। जब गायकवाड़ पूरी तरह बाहर हो गए तो एमएस धोनी ने कप्तानी संभाली लेकिन टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। इस दौरान आयुष ने सात पारियों में 240 रन बनाए और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा। उनके नेतृत्व में अब अंडर-19 टीम से भी काफी उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी ओर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर भी जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने राजस्थान की ओर से खेलते हुए आईपीएल में सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया जो किसी भी भारतीय द्वारा आईपीएल में सबसे तेज़ शतक है। वैभव ने कुल 252 रन बनाए थे और अब सभी की नजरें उनके इंग्लैंड दौरे के प्रदर्शन पर टिकी हैं।
नई टीम का नाम और भविष्य की उम्मीदें
बीसीसीआई ने वैकल्पिक खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद जो फाइनल अंडर-19 टीम घोषित की है उसमें कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ उपकप्तान और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू शामिल हैं। उनके अलावा वैभव सूर्यवंशी, राहुल कुमार, विहान मल्होत्रा, मौल्यराज सिंह चावड़ा, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, मोहम्मद इनान, दीपेश, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, युधाजीत गुहा और प्रणव राघवेंद्र जैसे नाम भी इस स्क्वॉड में मौजूद हैं। यह टीम भविष्य के स्टार खिलाड़ियों का समूह है और अगर इनका प्रदर्शन इंग्लैंड की परिस्थितियों में अच्छा रहता है तो ये खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बन सकते हैं। बीसीसीआई भी इस दौरे को भविष्य के लिए एक प्रयोग के तौर पर देख रहा है जहां से अगली सीनियर टीम के सितारे तैयार होंगे।