HomeMost Popularपीथमपुर में 30 साल पुराने रास्ते को बंद करने की कोशिश, ग्रामीणों...

पीथमपुर में 30 साल पुराने रास्ते को बंद करने की कोशिश, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन!

पीथमपुर में 30 साल पुराने रास्ते को बंद करने की कोशिश, ग्रामीणों ने AKVN के खिलाफ तहसीलदार को दिया ज्ञापन

जन्मभूमि टाईम्स/विजय गिरवाल

पीथमपुर/ एशिया की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर क्षेत्र में 30-40 वर्ष पुराने एक आम रास्ते को बंद करने की कवायद से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं। यह रास्ता कई गांवों को जोड़ने का मुख्य जरिया है और बड़ी संख्या में लोग इसका उपयोग करते हैं। औद्योगिक विकास निगम (AKVN) द्वारा भूमि अधिग्रहण के समय यह वादा किया गया था कि इस स्थान पर 32 फीट चौड़ी सड़क बनाकर आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन इस वादे पर अमल नहीं हुआ।

ग्रामीण विजय चौहान ने बताया कि सागौर से ऑटो टेस्टिंग तरफ जाने वाले रास्ते पर AKVN द्वारा कंपनी निर्माण कार्य शुरू कर रास्ता बंद करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी असुविधा हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने

पीथमपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि AKVN अपने वादे के अनुसार 32 फीट की सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाए और इस समस्या का स्थायी निदान निकाले।

इस मामले में दिनेश तंवर, प्रभु चौहान, सरदार चौहान, हरजी चौहान, लालू चौधरी,विजय चौहान,महेश जी,प्रजापत, राकेश जी यादव, माधुरी जी तिवारी और समाजसेवक राकेश वर्मा सहित कई गणमान्य महिला ओर पुरुष शामिल हुए। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन और AKVN इस गंभीर मुद्दे पर क्या निर्णय लेते हैं और कब तक ग्रामीणों को राहत मिलती है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular