Homeताजा खबरेब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन...

ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन…

ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

लंबे समय से चली आ रही मांगो को लेकर तथा पेंचवेली एक्सप्रेस को बालाघाट गोंदिया से चलाए जाने एवं नैनपुर से प्रातः 7:00 बजे मेमू लोकल ट्रेन को प्रारंभ किए जाने की मांग तथा जबलपुर गोंदिया बालाघाट कटंगी तिरोड़ी डबल रेल लाइन की मांग को लेकर एक बार फिर ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति ने सैकड़ो सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया, जिसमें भारी संख्या में प्रतिदिन चलने वाले यात्रियों ने गगन भेदी नारों के साथ अपनी मांगे रखी ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बेस के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि विगत दिनों बालाघाट प्रवास पर आए रेल महाप्रबंधक महोदय ने इस बात को सीरे से इनकार कर दिया है कि बालाघाट रेलवे स्टेशन से पेंचवली एक्सप्रेस को प्रारंभ किए जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है जबकि बालाघाट रेलवे स्टेशन में हरी झंडी दिखाने आई बालाघाट सिवनी की सांसद महोदया ने घोषणा की थी की हम पेचवली एक्सप्रेस को जल्द से जल्द बालाघाट से प्रारंभ करेंगे, इस तरह से महाप्रबंधक ने उनकी घोषणा की पोल खोल कर रख दिए। इसके अलावा नैनपुर से बालाघाट गोंदिया की ओर प्रतिदिन छात्र-छात्राएं मजदूर बालाघाट गोंदिया पहुंचते हैं जिनके लिए प्रातः के समय कोई ट्रेन ना होने के कारण असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है अतः एक लोकल मेमू ट्रेन नैनपुर रेलवे स्टेशन से प्रातः 7:00 बजे जल्द से जल्द प्रारंभ की जाए। यात्रियों ने ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति अध्यक्ष अनुप सिंह बैस को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में अमृत भारत योजना ठेकेदार ने किस तरह सार्वजनिक शौचालय को स्टोर रूम बनाकर रखा है जिस पर उन्होंने 24 घंटे के अंदर सार्वजनिक शौचालय स्टोर रूम के रूप से दुरुपयोग हो रहे ठेकेदार से मुक्त कराने आर पी एफ अधिकारियों से कहा जिस पर तत्काल ठेकेदार द्वारा सार्वजनिक शौचालय को खाली करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। जिलाध्यक्ष जावेद अली ने की मांग गोंदिया बालाघाट वारासिवनी कटंगी तिरोड़ी तुमसर नागपुर होते हुवे चलाई जाये एक्सप्रेस एवं ग्रामीणों से कॉलेजों एवं स्कूलों में जो छात्राएं पड़ने आती है उनके साथ जो छेड़ छाड़ की घटनाएं होती है उस पर विशेष ध्यान देकर मनचलों पर कारवाही करे जिससे छात्राएं सुरक्षित आ जा सके उक्त अवसर पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी, राहुल प्रियंका गांधी विचार मंच मंच जिलाध्यक्ष अध्यक्ष जावेद अली ,बेरोजगार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोविल चौरे , महेंद्र पचौरी शमीम सिद्दीकी, डाक्टर अमर बिसेन,राजेश कलते मकसूद खान, शब्बीर खान शिवराम गनेश आयुष सिंह , अनिकेत गौतम ,साबिर खान ,पी नरसिंह, फूलचंद चौधरी सूकचंद यूके, सदन पटले , हीरालाल बिलोने रामलाल रहांग डाले गुलशन लाल ,अरविंद खेड़े सियाराम उनके संतलाल पंचेश्वर रंगलाल कुशराम महिपाल सिंह टेकाम, सूरज वादगुणर सियाराम नेत्री केशव राम पंचेश्वर देवन भाई सरो श्रीमती दयावंतरी के श्रीमती दुर्गा स्वयं श्रीमती सैया वटी श्याम श्रीमती मीनावी के श्रीमती कमला मास्कूले, श्री मोहन वर्कड़े, श्रीमती रूकवांता नागवंशी श्रीमती दश वंशी कौशल मर्सकोले राधिका मर्सकोले टार्जन की सरो कृष्ण कुमार यादव छोटेलाल यादव मोहम्मद साजिद गौरी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव पलारी, नंदा राजू, एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular