HomeMost Popularबरेली मे थाना इज्जतनगर के पुलिस के जबान कर रहे गस्त मे...

बरेली मे थाना इज्जतनगर के पुलिस के जबान कर रहे गस्त मे एक दरोगा के लगी गोली

बरेली में ईद को लेकर पुलिस और पीएसी के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एक जवान की कार्बाइन गिर गई और गोली चल गई. यह गोली आगे चल रहे दारोगा को लग गई. उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जानकारी देते एसपी

सिटीबरेली: इज्ज्तनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात ईद को लेकर पुलिस और पीएसी के जवान पैदल गश्त कर रहे थे. इसी दौरान अचानक पीएसी के जवान की कार्बाइन जमीन पर गिर गई और गोली चल गई. गोली जवान के आगे चल रहे एसएसआई के पैर में लग गई. दारोगा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.ईद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देर रात को थाना इज्जतनगर के बसंत बिहार के रहपुरा में पुलिस टीम के साथ पीएसी के जवान पैदल गश्त कर रहे थे. तभी अचानक पीएसी जवान ओमकार सिंह के कंधे से कार्बाइन जमीन पर गिर पड़ी और लोड हो गई. लोड होते ही गोली चल गई, जो आगे चल रहे एसएसआई सुदेश पाल सिंह के दाहिने पैर में लग गई. एसएसआई के गोली लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.यह भी पढ़ें: चंदौली: पुलिस रेड के दौरान युवती की मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड, परिवार ने कहा- पुलिस ने पीट-पीटकर मार डालाएसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि ईद को लेकर बीते कई दिनों से पुलिस और पीएससी पैदल गश्त कर रही है. कल रात इज्जतनगर के बसंत विहार रहपुरा रोड पर पुलिस और पीएससी के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान पीएसी के जवान की कार्बाइन की सीलिंग खुल गई. कार्बाइन जमीन पर गिरते ही लोड हो गई और गोली चल गई. पीएसी जवान के आगे चल रहे एएसआई सुरेश पाल सिंह के दाहिने पैर में गोली लग गई. उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने घुटने का ऑपरेशन कर दिया है. उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. घटना की जांच कराई जाएगी.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular