* वारासिवनी में बालीवुड नाइट का जोरदार आगाज*
बालाघाट जिले के वारासिवनी में पवार एग्रो के द्वारा भव्य किसान लक्की ड्रा का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल, लेपटॉप, फ्रिज, एल ई डी टीवी, मोबाइल फोन ईनाम में रखें गये इन उपहारों के लक्की ड्रा में बालीवुड कलाकारों का जमावड़ा लगा कार्यक्रम में कामेडी जगत से सुनील पाल,रीतु शिवपुरी, वीआईपी,विनती सिंग , म्यूजिक मैलोडी बैंड अभी एवं अन्य कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन पंवार एग्रो के संचालन पोमेन्दृ कटरे एवं एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित किया गया इस दौरान कार्यक्रम में खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक वारासिवनी/खैरलांजी क्षेत्र बोधसिंह भगत,छगन हनवत, शैलेन्द्र शेठी, सुनील पिपरेवार,मिलींद्र नगपुरे, चित्रेश पंवार,के साथ साथ लोमहर्ष बिसेन,विवेक पटेल,समीर सुलाखे, कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम समापन के पूर्व भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष गौरव पारधी के आगमन के साथ मंच पर स्वागत किया गया और ड्रा खोला गया कार्यक्रम में हजारों की तादाद में किसानों और डिस्टीब्यूटर शामिल हुए
*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*