सादर आमंत्रण,,,,,
प्रदेश के यशस्वी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री मा. श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आगमन लांजी विधानसभा में शासकीय महाविद्यालय किरनापुर में स्व.श्री दिलीप भटेरे जी की पुण्यतिथि पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर और श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में कल दिनांक 06 मई 2022 को होने जा रहा है…. साथ ही साथ इस कार्यक्रम में देश के विख्यात और सुप्रसिद्व गायक जिन्होंने मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी जैसे अद्भुद गीत गाकर अपने स्वरों से बाबा महाकाल की भक्ति और आराधना को महिमामंडित किया है ऐसे बाबा श्री हंसराज रघुवंशी जी का आगमन भी होने जा रहा है…।
अतः सभी से नम्रनिवेदन है कि माँ किरनाई की पावन धरा पर उक्त कार्यक्रम में अपनी अमूल्य उपस्तिथि देने की कृपा करें…
जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो बालाघाट