Homeताजा खबरेयूपी बरेली जिले मे दहेज लोभियो ने पीट पीट कर विवाहिता की...

यूपी बरेली जिले मे दहेज लोभियो ने पीट पीट कर विवाहिता की कर दी हत्या

यूपी हेड वीरेन्द्रसिह
मो० 9634787430

दहेज लोभियों ने विवाहिता को मार कर हत्या कर दी।
विवाहिता के पिता ने विवाहिता के पति समेत तीन के खिलाफ तहरीर दी।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट माडम को भेज दिया।
देवरनियाँ।कोतवाली क्षेत्र के गावँ चठिया निवासी सोहन लाल पुत्र नोनी राम ने अपनी पुत्री सोनम की शादी थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गावँ जमनियाँ जागीर निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र भूपराम से 2018 में की थी। लगभग पाँच लाख रूपये खर्च किया था।मगर विवाहिता के ससुराल वाले इस दहेज से खुश नहीं थे।आये दिन विवाहिता सोनम को एक लाख रूपये नगद व मोटरसाईकिल के लिए प्रताडित करते थे।कई वार मार पीट कर घर से निकाल दिया।मगर रिश्ते दारों के समझाने पर सोनम को पुनः उसकी ससुराल उसके पति सुभाष चन्द्र के साथ भेज दिया।सोनम तीन महा के गर्भ से थी।वीती रात विवाहिता के ससुराल वालो ने एक राय होकर हत्या के इरादे से मारपीट की सूचना पर विवाहिता के पिता सोहन लाल गावँ पहुँचे तो वह गहम्भीर हालात में घायल कमरे में पड़ी मिली।आन्न फान्न में रात में ही भोजीपुरा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था।जहाँ इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव का पोस्ट माडम के लिए बरेली भेज दिया।विवाहिता के पिता सोहन लाल ने विवाहिता के पति सुभाष चन्द्र पुत्र भूपराम ,सास रानी देवी पत्नी भूपराम,भूपराम पुत्र कुन्दन लाल निवासी जमनिया जागीर सहित तीन के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर थाना शेरगढ़ में दी है।
हरीश कुमार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular