HomeMost Popularस्टेशन चौरहा का कायाकल्प कर विराजमान हो भगवान परशुराम...

स्टेशन चौरहा का कायाकल्प कर विराजमान हो भगवान परशुराम ÷अमित पांडे

संवाददाता रियाज अली

जिला बरेली उत्तर प्रदेश

स्टेशन रोड चौराहे का कायाकल्प कर विराजमान हो भगवान परशुराम ÷अमित पांडे
÷ब्राह्मण महासभा ने ज्ञापन पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी को सौंपा

*फरीदपुर/* अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन मेंनगर अध्यक्ष ने दर्जनों ब्राह्मणों के साथ स्टेशन रोड चौराहे का कायाकल्प का विष्णु के छठे अवतार की प्रतिमा लगाने की मांग पालिका प्रशासन से उठाई ज्ञापन पालिका अध्यक्ष एवंअधिशासी अधिकारी को सौंपा पालिका प्रशासन ने ब्राह्मणों को उनके मंसूबों को अति शीघ्र कामयाब बनाने का भरोसा दिया!
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित एस के पांडे के निर्देशन में नगर अध्यक्ष पंडित अमित पांडे उर्फ बबलू के नेतृत्व में ब्राह्मणों का शिष्टमंडल पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी नितिन गंगवार से मिला और स्टेशन रोड चौराहे का सौंदर्य करण कर भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की सुंदर एवं दिव्य प्रतिमा विराजमान करने की मांग की ज्ञापन मे कहा गया आराध्य देव भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम महाराज ने शस्त्र ब शास्त्र के अलौकिक मिश्रण से विश्व को शांति की ओर चलने का अद्भुत मार्ग प्रशस्त किया है जिस पर चलकर संपूर्ण जगत शांति व उन्नति के पथ पर अग्रसर है उनके दिखाए मार्ग में अलौकिक चेतना जागृत की है हिंदू समाज ने 3 मई 2022 को अक्षय तृतीया के पावन दिन पर भगवान परशुराम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया है फिर भी नगर उनकी भव्य प्रतिमा से वंचित है नगर वासियों का स्वप्न है फरीदपुर नगर में प्रवेश द्वार पर पालिका प्रशासन के सहयोग से अति शीघ्र भगवान परशुराम महाराज की एक सुंदर भव्य प्रतिमा स्टेशन रोड चौराहे पर कायाकल्प और सौंदर्यकरण करा कर पालिका प्रशासन के सौजन्य से अनावरण किया जाए जो भगवान परशुराम जयंती पर हिंदू समाज के लिए कार्यक्रम आयोजित करने में कारगर साबित हो और स्टेशन रोड चौराहे का ताज बने पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने ब्राह्मण महासभा को भगवान परशुराम की प्रतिमा अति शीघ्र लगवाने का आश्वासन दिया है!
इस मौके पर तहसील अध्यक्ष अनूप नारायण मिश्रा ,जिला महामंत्री सचिन मिश्रा ,जिला संगठन मंत्री आशीष मिश्रा ,नगर महामंत्री प्रवेश त्रिवेदी, संरक्षक गोपाल पांडे ,परशुराम युवा मंच नगर अध्यक्ष सचिन पांडे ,नगर उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ,ब्रह्मर्मेंद्र मिश्रा एडवोकेट, देवेश पांडे एडवोकेट, रमेश चंद्र शुक्ला, कपिल शर्मा ,नीरज शर्मा ,वीरेश पांडे ,सुधांशु पांडे ,आकाश पांडे ,अमन पांडे, आकाश शुक्ला, सूरज मिश्रा ,संजीव शर्मा ,इंद्रमणि शंखधार ,कुलदीप गौड़, शालू शर्मा, सोमपाल तमाम ब्राह्मण कार्यकर्ता मौजूद रहे!

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular