HomeMost Popularरोडवेज कर्मियों की मनमानी के चलते यात्री हो सकतें हैं किसी अप्रिय...

रोडवेज कर्मियों की मनमानी के चलते यात्री हो सकतें हैं किसी अप्रिय दुर्घटना के शिकार।

रोडबेज कर्मियों की मनमानी के चलते यात्री हो सकतें हैं किसी अप्रिय दुर्घटना के शिकार।

खबर जनपद बरेली के नगर फतेहगंजपूर्वी से है जहाँ स्थित मेन चौराहे से दोनों दिशाओं की यात्रा करने हेतु तमाम यात्री चौराहे पर खड़े होकर घण्टों रोडबेज बसों के आने का इन्तजार करते हैं किन्तु रोडबेज बस नसीब नहीं होती बल्कि बसें ओवरब्रिज से फर्राटा भरते हुए बसों को आधा किलो मीटर दूर रोक कर यात्रियों को चढ़ाया-उतारा जाता है। उदाहरण के बतौर पर ज्ञात कराना चाहूँगा कि यदि आप फैमिली समेत दिन या फिर रात्रि में यात्रा करने जा रहे हैं या फिर यात्रा कर लौटे हैं तो आपको मेन चौराह पहुँचने के लिए आधा किलो मीटर की पैदल यात्रा तैय करनी पड़ेगी जिसका कारण बस चालकों की मनमानी है जो सिर्फ खुद के बनाये नियमों को मानते हैं प्रदेश सरकार के नियमों व जनता की समस्याओं से वास्ता नहीं रखते।बताते चलें कि फैमिली समेत बस पकड़ने जाते समयँ या फिर बस छोड़ने के बाद आते समयँ यात्री किसी भी अप्रिय दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं बस चालकों की मनमानी को लेकर नागरिकों एवँ क्षेत्रीय जनता की प्रदेश सरकार से माँग है कि रोडबेज बसों को सर्विस रोड माध्यम से मेन चौराहे पर रोंक कर लेजाया जाए ताकि हो रहीं जनसमस्याओं व दुर्घटनाओं से बचा जा सके अब देखना यह होगा कि प्रदेश सरकार जनसमस्याओं की ओर ध्यान देती है या फिर बस कर्मियों की मनमानी कायम रहेती है।

फरीदपुर तहसील प्रभारी मुनीश कुमार गुप्ता।

वीडियो :वाइट संलग्न।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular