HomeMost Popularमा.मोदी जी के सपनो का भारत बनाने में जुटा है नरेन्द्र मोदी...

मा.मोदी जी के सपनो का भारत बनाने में जुटा है नरेन्द्र मोदी विचार मंच – सूरज ब्रम्हे

मा.मोदी जी के सपनो का भारत बनाने में जुटा है नरेन्द्र मोदी विचार मंच – सूरज ब्रम्हे

 

बालाघाट —- ( 22 मई से 30 मई तक उतराखंड में चलाया जायेगा स्वक्षता अभियान ) नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे ने बताया कि मध्यप्रदेश से नरेन्द्र मोदी विचार मंच के 25 पदाधिकारी देवो की भूमि उतराखंड में स्वक्षता अभियान को लेकर पहुँच रहा है। श्री ब्रम्हे ने बताया कि 22 मई को हरिद्वार में, 23 मई को ऋषिकेश में, 24 मई को बारकोट तथा यमुनौत्री में 25 मई को गंगौत्री तथा उत्तरकांशी में, 27 मई को गुप्तकांशी तथा केदारनाथ में, 28 को बद्रीनाथ में तथा 29 एवं 30 मई को रुद्रप्रयाग में स्वक्षता अभियान चलाया जायेगा। जिसके लिए समस्त तैयारियां की जा चुकी है।

 

स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है। स्वक्षता अभियान में मध्यप्रदेश के अलावा उतराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा आदि प्रान्तों के पदाधिकारी उपस्तिथ रहेगें। स्वक्षता अभियान का उद्देश्य मा.मोदी जी के सिंद्धान्तों को देश की जनता तक पहुंचाकर भारत को स्वक्ष और सुन्दर बनाना है। आपने बताया कि नरेन्द्र मोदी विचार मंच समय-समय पर इस तरह का समाज सेवा का कार्य निरन्तर करते आ रहा है।

*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular