मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना 2.o का शुभारंभ
8मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना 2.o का शुभारंभ 8 मई को किये जाने के बाद मध्यप्रदेश के सभी जिले के गांव गांव में जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया
कार्यक्रम इसी कड़ी में मण्डला की देवदरा पंचायत में लाड़ली लक्ष्मी को तिलक वंदन कर उनकी माताओ को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं कलश यात्रा निकाली गई उक्त कार्यक्रम में सरपंच देवदरा शेरसिंह ,भाजपा जिला मंत्री अनिता तिवारी, जिला शोशल मीडिया प्रभारी एवं नगर मंत्री रागिनी हरदहा, ग्रमीण मंडल उपाध्यक्ष सन्ध्या यादव एवं आरती तिवारी रही सम्मलित ।
जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी के लिए मंडला से सुधीर हरदहा की रिपोर्ट