*उंचेहरा(सतना)*
प्रेम प्रसंग के चलते 19 वर्षीय युवती ने घर से कुछ दूर लगे आम के पेढ़ में लगाई फांसी
ब्रेकिंग- प्रेम प्रसंग के चलते 19 वर्षीय युवती ने घर से कुछ दूर लगे आम के पेढ़ में लगाई फांसी , मामला उंचेहरा थानां में ईटहा खोखर्रा पंचायत का । एक माह पूर्व उंचेहरा थानां में युवती की गुमशुदी की हुई थी रिपोर्ट।
कथित प्रेमी और युवती दोनों एक साथ वेयर हाउस में करते थे काम उसी दर्मियामन दोनों के बीच चढ़ा प्रेम का परवान । कथित प्रेमी सीधी जिला का बताया जा रहा है ।फांसी लगाने के पहले मृतक युवती ने तोड़ा अपना मोबाइल।मामले की विवेचना उंचेहरा पुलिस कर रही है
*जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो सतना*