HomeMost Popularबरेली चोरी ने ताला तोड़ कर घर रखा माल पर कर दिया...

बरेली चोरी ने ताला तोड़ कर घर रखा माल पर कर दिया हाथ साफ

चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में रखा लाखों का माल समेटा।
हमारे चैनल मे करने हेतु सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह फोन न० 9634787430 पर

घटना छुपाने को पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट।

देवरनियां। कोतवाली देवरनिया पुलिस को चोरो ने फिर चुनौती देते हुए। कोतवाली क्षेत्र की रिछा चौकी के गांव मंगरी मे एक मकान‌ के ताले तोड़कर उसमे रखा समान व जेबर चोरी कर ले गये। घटनाओं पर पर्दा डालने मे माहिर पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
गांव मंगरी नवादा निवासी प्रेमकिशोर ने पुलिस को‌ तहरीर देकर वताया कि वह रुद्रपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।रविवार को उसने घर आया,तो देखा कि घर में रखा कीमती समान व आभूषण, वर्तन,कपडे समेत अन्य सामान घर से गायब था।और कमरे के ताले टूटे हुए थे। जिस पर पीड़ित ने चोरों की खोजबीन खुद ही शुरू कर दी।काफी खोजबीन करने के चोरों का कोई सुराग नहीं चल सका। जिस पर पीड़ित प्रेमकिशोर ने देवरनियां पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच कर पता लगाने की मांग की है।
वहीं पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई का भरोसा देकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की,और पीड़ित को भगा दिया‌। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है।
उल्लेखनीय रहे,कि इससे पूर्व कोतवाली क्षेत्र मे हुई बडी व छोटी चोरी की बारदाओं पर पर्दा डाल‌ने के कारण ही चोर लगातार बारदातें कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular