HomeMost Popularयूपी के बरेली मे चलते है अवैध बस स्टेट विद्यायक नाम से...

यूपी के बरेली मे चलते है अवैध बस स्टेट विद्यायक नाम से होती है वसूली होगी कार्यबाही खबर पूरी पढ़े

सीएम योगी की सख्ती के बाद जिले के प्रशासन ने अवैध टैक्सी और बस स्टैंड बंद तो करवा दिए हैं, लेकिन बरेली के बदायूं रोड पर अवैध बस स्टैंड को फिर से संचालित करने के लिए दबंगों ने विधायक के नाम पर वसूली करना शुरू कर दिया है.

हमारे चैनल को पूरे यूपी मे रिपोटरो की जरूरत है काम करने हेतु सम्पर्क करे JBT Awaaz यूपी हेड वीरेन्द्रसिह सम्पर्क न०9634787430 पर फ्रि ज्वानिंग होगी

बरेली: जनपद में वाहन चालकों से अवैध वसूली का खेल शुरू हो गया है. बरेली के बदायूं रोड पर अवैध बस स्टैंड दोबारा शुरू कराने के लिए कुछ दबंगों ने विधायक के नाम पर 60 हजार रुपये प्रति माह देने की बात कही है. वाहन चालकों ने वसूली करने वाले लोगों का ऑडियो रिकॉर्ड करके एसएसपी और बिथरी विधायक से शिकायत की है. हालांकि ऑडियो में विधायक के नाम पर ही बस स्टैंड शुरू करने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह ऑडियो वायरल हुआ, वैसे ही विधायक ने अपनी तरफ से सफाई दे डाली और वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.
अब मुकदमा दर्ज होने के बाद वादी सुमित शर्मा का कहना है कि बस स्टैंड शुरू कराने के लिए जो अवैध वसूली शुरू हुई थी, उसको लेकर मैंने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद मुझे जान का खतरा है, क्योंकि यह दबंग किस्म के लोग हैं और मुझ पर पहले भी हमला करने की कोशिश कर चुके हैं.वायरल ऑडियोबस स्टैंड चलाने के नाम पर वसूली के प्रकरण पर विधायक राघवेंद्र शर्मा का कहना है कि जैसे ही बस स्टैंड चलाने के लिए अवैध वसूली का जिक्र सामने आया, वैसे ही मैंने तत्काल एसएसपी को फोन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. हमारी सरकार में किसी भी प्रकार का अवैध धंधा नहीं होने दिया जाएगा.
बीजेपी विधायक पर लगा अवैध वसूली का आरोप यह भी उधर, एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि सुभाष नगर थाने में सुमित शर्मा नामक वादी ने बस स्टैंड चलाने के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत दी थी, जिस पर 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अवैध स्टैंड पहले से ही पुलिस प्रशासन ने बंद कराए हुए हैं. अगर कोई गैर-कानूनी कार्य करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular