सीतापुर
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़
अनूप शुक्ला सीतापुर ब्यूरो
विकास खण्ड मछरेहटा की सबसे भ्रष्ट ग्राम पँचायत सहसापुर
ग्राम प्रधान के द्वारा भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर
सूत्रो के हवाले से खबर मिल रही है सभी अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा भ्रष्टाचार
हर एक योजना का होता है बँदरबाँट नही मिल रहा है गरीबो को कोई योजना का लाभ ग्राम प्रधान सिकरेटरी से लेकर सभी अधिकारी काट रहे है मलाई सबसे बडा सवाल इस भ्रष्ट तँत्र से ग्राम सभा सहसापुर के गरीबो को कौन दिलायेगा निजात अगर कोई पत्रकार सहसापुर के गरीबों की आवाज उठाने का प्रयास करता है तो प्रधान के गुर्गो का फोन आना प्रारंभ हो जाता और पत्रकारों को धमकियां मिलने लगती है कोई नोटिस भेजने की बात करता है तो कोई पत्रकारों को झूठे मुकदमे मे फँसाने की बात करता है पत्रकार अपनी जान जोखिम मे डाल करके पत्रकारिता करते है गरीबो की हक की आवाज़ उठाते है और उन्ही पत्रकारों को धमकी देना यह कहाँ का न्याय है ग्राम सहसापुर से जुडे प्रकरण से अगर किसी पत्रकार पर भविष्य मे हमला हुआ तो उसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और उनके गुर्गो की होगी
ग्राम सहसापुर के गरीबों की हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है भ्रष्टाचार के प्रति कोई मुह खोलता है तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है अगर कोई निडर होकर कैमरे के सामने मुह खोलता है तो ग्राम प्रधान और उनके गुर्गो के द्वारा मारने पिटवाने की धमकियों का अम्बार लग जाता है ऐसे हालातो मे स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है
ग्राम सहसापुर का विकास एक पहेली बनकर रह गया है
ग्रामीणों का कहना है छः वर्षों से ग्राम सहसापुर मे कोई विकास का कार्य नही हुआ है नाली नल खडँजा इन्टरलाँकिग नल मरम्मत नल रीबोर स्क्रिप्ट लाइट आदि का काम सिर्फ कागजो पर किया गया है धरातल पर कही कुछ दिखाई नही दे रहा है
ग्राम सहसापुर मे कुछ ऐसे गरीब़ लोग है जिनके पास रहने को घर नही है सर्दी गर्मी वर्षा मे रहने को ठिकाना नही है
और वही ग्राम प्रधान के द्वारा अपात्रो को धडल्ले से दिया जा रहा है आवास ग्रामीणों का कहना है अगर ग्राम सभा सहसापुर की उच्च स्तरीय जाँच हो जाये तो प्रधान के सभी काले कारनामों से पर्दा उठ जायगा
अब देखना यह होगा विकास खण्ड के आला अधिकारी ग्राम पंचायत सहसापुर के उच्च स्तरीय जाँच के आदेश देते है या नही