HomeMost Popularसीतापुर के गाव संहसापुर के ग्राम प्रधान की दवंगई आई सामने

सीतापुर के गाव संहसापुर के ग्राम प्रधान की दवंगई आई सामने

सीतापुर
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़

अनूप शुक्ला सीतापुर ब्यूरो

विकास खण्ड मछरेहटा की सबसे भ्रष्ट ग्राम पँचायत सहसापुर
ग्राम प्रधान के द्वारा भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर
सूत्रो के हवाले से खबर मिल रही है सभी अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा भ्रष्टाचार
हर एक योजना का होता है बँदरबाँट नही मिल रहा है गरीबो को कोई योजना का लाभ ग्राम प्रधान सिकरेटरी से लेकर सभी अधिकारी काट रहे है मलाई सबसे बडा सवाल इस भ्रष्ट तँत्र से ग्राम सभा सहसापुर के गरीबो को कौन दिलायेगा निजात अगर कोई पत्रकार सहसापुर के गरीबों की आवाज उठाने का प्रयास करता है तो प्रधान के गुर्गो का फोन आना प्रारंभ हो जाता और पत्रकारों को धमकियां मिलने लगती है कोई नोटिस भेजने की बात करता है तो कोई पत्रकारों को झूठे मुकदमे मे फँसाने की बात करता है पत्रकार अपनी जान जोखिम मे डाल करके पत्रकारिता करते है गरीबो की हक की आवाज़ उठाते है और उन्ही पत्रकारों को धमकी देना यह कहाँ का न्याय है ग्राम सहसापुर से जुडे प्रकरण से अगर किसी पत्रकार पर भविष्य मे हमला हुआ तो उसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और उनके गुर्गो की होगी

ग्राम सहसापुर के गरीबों की हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है भ्रष्टाचार के प्रति कोई मुह खोलता है तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है अगर कोई निडर होकर कैमरे के सामने मुह खोलता है तो ग्राम प्रधान और उनके गुर्गो के द्वारा मारने पिटवाने की धमकियों का अम्बार लग जाता है ऐसे हालातो मे स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है
ग्राम सहसापुर का विकास एक पहेली बनकर रह गया है
ग्रामीणों का कहना है छः वर्षों से ग्राम सहसापुर मे कोई विकास का कार्य नही हुआ है नाली नल खडँजा इन्टरलाँकिग नल मरम्मत नल रीबोर स्क्रिप्ट लाइट आदि का काम सिर्फ कागजो पर किया गया है धरातल पर कही कुछ दिखाई नही दे रहा है
ग्राम सहसापुर मे कुछ ऐसे गरीब़ लोग है जिनके पास रहने को घर नही है सर्दी गर्मी वर्षा मे रहने को ठिकाना नही है

और वही ग्राम प्रधान के द्वारा अपात्रो को धडल्ले से दिया जा रहा है आवास ग्रामीणों का कहना है अगर ग्राम सभा सहसापुर की उच्च स्तरीय जाँच हो जाये तो प्रधान के सभी काले कारनामों से पर्दा उठ जायगा
अब देखना यह होगा विकास खण्ड के आला अधिकारी ग्राम पंचायत सहसापुर के उच्च स्तरीय जाँच के आदेश देते है या नही

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular