*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
हमारे चैनल को पूरे यूपी मे रिपोटरो की जरूरत जुडने के लिए सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिंह मो० न० 9634787430 पर
*प्रेमिका की बारात आने से पूर्व प्रेमी ने फँदे पर झूल मौत को लगाया गले,बवाल की आसंका पर पुलिसबल तैनात*
बरेली। खबर जिला बरेली के फतेहगंजपूर्वी से है जहाँ फतेहगंजपूर्वी थाना क्षेत्र के ग्राम अत्तुनगला में आज प्रातः 8,00 बजे करीब 20,बर्षीय युवक अजय कुमार पुत्र बृजपाल का शव उसके कमरे के कुण्डे में झूलता देख परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने पड़ताल करते हुए शव को निवाड़ के फँदे से उतारा पँचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।परिजनों ने बताया कि घटना के समयँ कोई परिजन घर में मौजूद नहीं थे अजय अकेला था।परिजनों ने थाना पुलिस को यह बताया कि युवक अजय का पड़ोसी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिसके चलते प्रेमिका प्रेमी के घर रात-दिन में आती-जाती रहती थी जिसे कई बार आपसी वार्ता करते देखा भी गया था।आज प्रातः 7,00 बजे करीब अजय नगर के मोहल्ला सरायं खाँम बाले किराए के घर से चाय पीकर अपनी ननिहाल अत्तूनगला आया था जहाँ प्रेमिका से वार्ता होने के बाद 8,00 बजे लगभग चारपाई बिनने बाली सूती निवाड़ के फँदे से कमरे के कुण्डे में लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली।परिजनों का यह भी कहना है कि उक्त प्रेमिका की आज शादी है बारात आ रही है जहाँ बारात की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार का बवाल न हो सके फिलहाल मृतक के परिजनों ने घटना का जिम्मेदार प्रेमिका को मानते हुए प्रेमिका के खिलाफ तहरीर दी है।बताते चलें कि आज उक्त गाँव में कई शादियाँ थीं किन्तु यह घटित हुई घटना के कारण किसी बारात में बैण्ड नहीं बज सका जो एक चर्चा का विषय बना।
वीडियो।
वाइट।