HomeMost Popular- बरेली भूमाफिया के हौसले बुलंद अदालत में विचाराधीन विवादित भूमि पर...

– बरेली भूमाफिया के हौसले बुलंद अदालत में विचाराधीन विवादित भूमि पर कब्जा करने की कोशिश।

Slug- भूमाफिया के हौसले बुलंद अदालत में विचाराधीन विवादित भूमि पर कब्जा करने की कोशिश।

Report- Shahid Ansari

Place-Bareilly

Anchor – बरेली। भूमाफियाओं को नहीं है योगी आदित्यनाथ के आदेशों की परवाह बेखौफ जमीन पर कब्जा करने की कर रहे हैं कोशिश।

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में भूमाफियाओं के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बहेड़ी एसडीएम पारुल तरार से शिकायत करते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि नगर के राजा टाकीज स्थित भूमि उसकी व उसके परिवार की पैतृक सम्पत्ति है।
जिसपर बहेड़ी का चर्चित भूमाफिया जलीस अहमद उसके पुत्र व साथी उसकी संपत्ति पर जबरन कब्जा करने के प्रयास में लगा जबकि प्रार्थी का अशोक चतुर्वेदी से भूमि विवाद को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है जबसे अशोक चतुर्वेदी की मृत्यु हुई है तभी से भूमाफिया जलीस अहमद प्रार्थी की भूमि पर अपना कब्जा करने की कोशिश में लगा भूमाफिया और उसके बेटों पर फर्जी बैनामे करने का मामला भी अदाताल में विचाराधीन है। पीड़ित ने एसडीएम पारुल तरार को शिकायती पत्र देते हुए बताया अदालत में विचाराधीन मुकदमों के बावजूद दबंग भूमाफिया जलीस अपने साथियों के साथ मिलकर विवादित भूमि की प्रकृति बदले व खुर्द वुर्द करने की लगातार कोशिश करता रहता है और अब एक मोबाइल कंपनी का टावर लगाने की कोशिश कर रहा है जिसका पीड़ित ने विरोध किया तो भूमाफिया और उसके साथी झगड़े पर आमादा हो गए, जिससे पीड़ित खोफजादा है भविष्य में भूमाफिया जलीस और उसके साथी पीड़ित पक्ष के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकता है जिसपर एसडीएम बहेड़ी पारुल तरार ने तुरंत बहेड़ी पुलिस को कार्यवाही करने के आदेश दिए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular