HomeMost Popularयूपी। बंरेली मे विधवा भाभी के साथ युवक ने घर में घुसकर...

यूपी। बंरेली मे विधवा भाभी के साथ युवक ने घर में घुसकर की छेड़छाड़ । महिला ने आरोपी पर दर्ज कराई रिपोर्ट

विधवा भाभी के साथ युवक ने घर में घुसकर की छेड़छाड़ ।
महिला ने आरोपी पर दर्ज कराई रिपोर्ट

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रिछा निवासी एक विधवा महिला ने अपने ही देवर के खिलाफ घर में घुसकर जबरन छेड़छाड़ व गाली गलौच करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा रिछा निवासी एक विधवा महिला फरजाना ने देवरनियां पुलिस को वताया कि उसके पति स्व.शकील अहमद व सास ,ससुर की मौत हो जाने के वाद वह अकेली रह गयी है। और इस वात का नाजायज फायदा उठाते हुए कस्बा निवासी उसका देवर इदरीश उस पर बुरी नजर रखता है। और दिन मंगलवार को पीड़ित महिला अपने घर पर अकेली थी,जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए आरोपी युवक इदरीश उसके घर में घुस गया और पीड़ित महिला का हाथ पकडकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा विरोध करने पर पीड़ित विधवा महिला के साथ आरोपी इदरीश गाली गलौच करने लगा व कपडे फाड दिये। महिला की चीख पुकार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर महिला को आरोपी के चंगुल से बचाया। पीड़ित महिला ने वताया कि आरोपी उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर गया है,जिससे उसे जान का खतरा वना हुआ है।
वहीं देवरनियां पुलिस ने वताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular