अपने लिये जिये तो क्या जिये…..
खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल शुभ विवाह समारोह में शामिल होकर आकर्षण का केन्द्र बने
*अपने लिये जिये तो क्या जिये….. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी ने गत रात्रि मे गोदिंया के वैभव लान मे परिवार के ही विवाह समारोह मे संदेश दिया की हम अपने लिये जिये तो क्या जिये.. हमे समाज और दूसरे लोगो का भी ख्याल रखना चाहिये।
मुख्यमंत्री जी के परिवार मे संजय सिंह मसानी के बडे भाई के पुत्र निशांत संग हिमांशी के शुभ विवाह मे खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक भी मुख्य रूप से शामिल होकर आकर्षण का केन्द्र बने। जिन्होने पुरे वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र की ओर से हार्दिक बधाई प्रदान की।
विवाह समारोह मे विशेष बात दो मंत्रीयो के बीच लंबे समय तक चली वार्तालाप जंहा चर्चा मे शामिल हो गयी, वही वारासिवनी की टीम को विशेष रूप से भोजन करके ही जाने का आत्मिय निर्देश अपनेपन की भावना से प्रदान किया गया..विवाह समारोह में प्रदेश राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे,पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन,आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा,पूर्व मंत्री रामपाल सिंह आदि भी शामिल हुए*
जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट