HomeMost Popularबरेली यूपी के बहेड़ी मे पूर्व प्रधान के बेटे ने गोली मारकर...

बरेली यूपी के बहेड़ी मे पूर्व प्रधान के बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या , परिवार ने जताई हत्या की आशंका*

*उत्तर प्रदेश जिला बरेली तहसील बहेड़ी*

*संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*

*पूर्व प्रधान के बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या , परिवार ने जताई हत्या की आशंका*

*बहेड़ी* के लबेदा गांव में पूर्व प्रधान के बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली | बताया जाता है कि मृतक सोमवार सुबह को घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था | इसके बाद खेत पर जा रहे पिता को अपने पुत्र का शव मिला था | घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य को भी इकट्ठा किया | शुरूआत में यह मामला हत्या से जुड़ा हुआ बताया जा रहा था | जैसे जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बड़ी तो उसमे इस बात की आशंका जताई गई की मृतक ने खुद गोली मारकर हत्या की है |

बहेड़ी पुलिस के मुताबिक बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लबेदा के रहने वाले पूर्व प्रधान प्रेमदास गंगवार के पुत्र संजय गंगवार ( 35 )का शव मंगलवार सुबह 6 बजे घर के सामने उनके खेत में पड़ा मिला था । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि सुबह के समय प्रेमदास अपने खेत पर घूमने गए थे तब वहां पर उन्होंने अपने पुत्र का शव देखा | परिजनों ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा उनके बेटे संजय सिंह गंगवार के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है |

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लबेदा में संजय नाम के एक व्यक्ति के सिर में गोली लगने की सूचना मिली थी | मौके पर जो साक्ष्य मिले उससे घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है | जिस असलहे से गोली लगना बताया गया वह भी मौके से वरामद हुआ है | घटना के सम्बन्ध में फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था | टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य भी एकत्र किये है | शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी |

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular