HomeMost Popularयूपी मे बरेली जिले के .मीरगंज राम गंगा में डूबा किशोर घर...

यूपी मे बरेली जिले के .मीरगंज राम गंगा में डूबा किशोर घर में मचा कोहराम।

मीरगंज राम गंगा में डूबा किशोर घर में मचा कोहराम।

जनपद बरेली मीरगंज _ कपूरपुर गांव में पालेज से तरबूज लेकर लौट रहे दो किशोर रामगंगा में डूब गए साथियों ने एक किशोर को बाहर निकाल लिया जबकि दूसरा युवक डूब गया पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नदी में दूसरे किशोर की तलाश कराई मगर उसका कुछ पता नहीं लगा, जानकारी के मुताबिक गांव कपूर के दर्जनों गांव की पालेज रामगंगा की दूसरी ओर है गांव के ग्रामीण बच्चे महिलाएं राम गंगा के पानी में होकर पालेज पर जाते हैं रविवार मदनलाल के परिजन पालेज पर गए मीरगंज की बाजार में बेचने को परिजन पालेज से तरबूज खरबूज तोड़ कर ला रहे थे परिजन पालेज से तरबूज खरबूज तोड़कर रामगंगा के दूसरे किनारे पर रख रहे थे तरबूज लाते समय मदनलाल के पुत्र विनोद उम्र 12 वर्ष सहित दो किशोर राम गंगा में डूबने लगे साथियों ने एक को नदी से बाहर निकाल दिया जबकि विनोद डूब गया परिजनों की सूचना पर प्रधान हरीश राजपूत व ग्रामीण नदी पर पहुंच गए ग्रामीणों ने नदी में किशोर को काफी तलाश किया मगर उसका पता ना लग सका मीरगंज एसओ दयाशंकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली पुलिस ने बहरोली व गोरा लोकनाथपुर से गोताखोर बुलाकर नदी में किशोर को तलाश किया मगर किशोर नहीं मिला , मीरगंज एसओ दयाशंकर ने बताया सुबह 10 बजे के करीब यह किशोर राम गंगा में डूब गया था उसे ढूंढने के लिए बहरोली और गोरा लोकनाथ पुर के गोताखोरों ने नदी में 1 किलोमीटर इलाके का कोना कोना छान दिया मगर किशोर का कुछ पता नहीं चला पिता मदनलाल के 5 बच्चे हैं चार पुत्र और एक पुत्री हैं, जानकारी के मुताबिक रामगंगा ने डूबने की कई घटनाएं सामने आती रहती है इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं हाल ही में पूर्णिमा पर रामगंगा पर नहाने नहाने आए युवक डूब गया और 3 दिन तक उसका शव नहीं मिला और वह लापता हो गया

संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular