HomeMost Popularअवैध रूप से रुपये को डबल करने का खेल अंतिम पड़ाव पर

अवैध रूप से रुपये को डबल करने का खेल अंतिम पड़ाव पर

 

सावधान सावधान?????

जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी का भांडा फोड़ कार्यक्रम पैसा रे पैसा 

 

अवैध रूप से रुपये को डबल करने के मामले में पुलिस अधीक्षक बालाघाट ने करीब 9 लोगो को पूछताछ के लिए बुलाया

सावधान समय से पहले कुछ नहीं है

पिछले 2 महीने से किरनापुर और उसके आसपास के क्षेत्रो में अवैध रूप से रुपये को डबल करने के मामले में पुलिस अधीक्षक बालाघाट ने करीब 9 लोगो को पूछताछ के लिए बुलाया
( ऐसे जगह निवेश नही करने की पुलिस द्वारा आम जनता से की गई है अपील)
किरनापुर:-किरनापुर और उसके आसपास के क्षेत्रो में रुपयों को 24 घण्टे,7 दिन एंव 1महीने में डबल करने के मामले समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक बालाघाट के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर किरनापुर के दो लोगो सहित अन्य 11 लोगो को पूछताछ के लिए बालाघाट बुलाया गया है, जिनसे सतत पूछताछ जारी है, जबकि इसी तरह कार्य करने वाले या उनके अन्य एजेंटों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है।
इसके साथ ही दुर्गेश आर्मो SDOP लांजी द्वारा आमजनता से अपील की गई है कि जिन लोगो ने इनके पास पैसा जमा किया है ,वे धैर्य रखें इनसे वसूली कर आप लोगो को पैसा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
साथ ही इनके द्वारा जिन लोगो को पैसा नही मिला वे थाने में लिखित शिकायत करें, क्योंकि ऐसे लोगो पर जांच प्रक्रिया सतत चलती रहेगी, और जो दोषी होगा उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की खास रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular