जनपद सीतापुर
5 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार
दिनांकः-17.05.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देश के क्रम में थाना इमलिया सुल्तानपुर,लहरपुर,कमलापुर व नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से कुल 05 वांछित/वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है- थाना इ0सु0पुर पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः- थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 190/22 धारा 306 भादवि में वांछित रंजीत कुमार पुत्र श्री कृष्ण निवासी ग्राम करे रायपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।थाना लहरपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 445/17 में वारण्टी सरवन पुत्र मनसुखा निवासी निवासी कौरैय्या गंगादास थाना लहरपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।थाना कमलापुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1358/06 में वारण्टी टुर्री पुत्र फैजूल निवासी बेहडा थाना कमलापुर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना नैमिषारण्य पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 341/21 में वारण्टी रामपाल पुत्र परशू 2.मु0अ0सं0 120/98 में वारण्टी शिव दयाल पुत्र परशू निवासीगण अरबापुर थाना नैमिषारण्य सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ
ओपी शुक्ला सीतापुर