HomeMost Popular*शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा*

*शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा*

*शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा*

 

 

टीकमगढ़– एक तरफ प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी के पूर्ण समर्थन में है, और प्रदेश सरकार से बार-बार शराबबंदी को लेकर प्रयास कर रही है,

वही उनके गृह जिले टीकमगढ़ में शराब कारोबारी गांव-गांव में अवैध शराब बेचने का काम कर रहे है, जिससे गावों का माहौल दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण माडूमर गांव का देखने में आया है, जहां की करीब आधा सैकडा महिलाओं ने कलेक्टर की गाड़ी को रोककर न केवल ज्ञापन देते हुये कार्यवाही की बात  नेकही बल्कि महिलाओं कहा कि जब तक कार्यवाही नही होती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

वाईट-1- राधा अहिरवार (पीड़ित)
वाईट-2-पतरस बडा ( जिला आबकारी अधिकारी टीकमगढ़)

*जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी के लिए संतोष रैकवार की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular