*उत्तर प्रदेश जिला बरेली तहसील बहेड़ी*
*संवाददाता शाहिद अंसारी*
हमारे जेबीटी आबाज चैनल मे पूरे उतर प्रदेश मे रिपोटरो की जरूरत है ज्वानिग करने के लिए सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह मो० न० 9634787430 पर वो भी फ्री हमारा चैनल राष्टीय चैनल है इसके रिपोर्ट मान्यता प्राप्त रहेगे
*बरेली की बहेड़ी तहसील में अतिक्रमण पर चला एसडीएम का चाबुक*,
बहेड़ी में बाईपास नेशनल हाइवे किनारे दुकानों और घरों के आगे किए गए अवैध निर्माणों और अतिक्रमण को एसडीएम पारुल तरार ने jcb चला कर हटाया,
लोगो द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए टीन शेड और अन्य सामान को एसडीएम ने नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा वाहनों में भर कर कब्जे में लिया,
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीएम पारुल तरार के साथ नगर पालिका ईओ सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा,
अतिक्रमण को लेकर कई जगह हुई लोगो से मामूली नोकझोंक,
बरेली की बहेड़ी तहसील के नेशनल हाईवे का मामला।