HomeMost Popularयूपी के बरेली जिले के फरीदपुर मे मोबाइल की दुकान...

यूपी के बरेली जिले के फरीदपुर मे मोबाइल की दुकान समेत व्यापारी परिवार को बम से उड़ाने की धमकी पर दहशत,रिपोर्ट दर्ज*

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

हमारे चैनल जुड़ने के सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह ज्वानिग
फ्री हमारे चैंनल की लाईव खबरे देखने के लिए अपने टीवी हार्डवे 130 ncn 121 पर देख सकते है साथ ही हमारा जेबीटी आवाज के नाम से ऐप डाऊनलोड कर सकते.

*मोबाइल की दुकान समेत व्यापारी परिवार को बम से उड़ाने की धमकी पर दहशत,रिपोर्ट दर्ज*

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहाँ स्थित मोबाइल व्यापारी की दुकान में बम रखने के बाद फोन पर बम उड़ाने की धमकी दी गई धमकी में कहा गया कि दुकान में स्टूल के नीचे बैग रखा है जिसमें बम है जिससे बच सको तो बच लो वर्ना दुकान व परिवार समेत सभी बम के धमाके से उड़ जाएंगे।फोन कटते ही व्यापारी दहशत में आ गया और उसने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने डण्डे के सहारे बैग उठाकर नाली में फेंक दिया।किन्तु व्यापारी दहशत में ही रहा जिस कारण व्यापारी ने नाले से बैग निकाल कर चेक किया तो उसमें बनावटी टाइम बम जैसा निकला मामले की सूचना तहरीर दुकान स्वामी द्वारा थाने में दिए जाने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।नगर फरीदपुर के मोहल्ला मिर्धान बीसलपुर मोड़ समीप साजिद हुसैन की सैफी इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल की दुकान स्थित है दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति जो कि पीला कुर्ता टोपी जींस पैंट पहने मूँह पर नकाब जैसा कपड़ा बांधकर मोबाइल से बात करता हुआ दुकान के अन्दर पहुँचा जो स्टूल के नीचे बैग रख कर चला गया कुछ देर बाद उसने फोन कर कहा कि मैंने तुम्हारी दुकान में बम रख दिया है बच सकता है तो अपने व परिवार को बचा ले बिल्डिंग को बम से उड़ा दूँगा।दुकान स्वामी ने उसकी बात सुनकर तुरन्त चेक किया तो बैग रखा देख डायल 112 को कॉल की मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग में देखा कि पतले बांस की कई नली एक दूसरे में टेप से चिपकी हुई और एक कलाई टाइमिंग घड़ी तथा उसमें सेल लगा हुआ था वहीं उसमें टॉर्च के बल्ब भी लगे हुए थे।नमूना बम जैसा बनाकर बैग में रखा गया था।चेक करने के बाद बैक को नाले में फेंक दिया। लेकिन दुकान स्वामी फिर भी दहशत में रहा।स्थानीय पुलिस का मानना है कि अज्ञात व्यक्ति ने व्यापारी व नगर में दहशत फैलाने के पर्पज से इस तरह का कार्य किया है मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular