HomeMost Popular#*जिला प्रशासन से नाराजगी पर क्या बोले प्रदीप जायसवाल*#

#*जिला प्रशासन से नाराजगी पर क्या बोले प्रदीप जायसवाल*#

#”प्रोटोकॉल में नाम होने से नाराज हुए निगम अध्यक्ष चला मनाने का दौर*#

 

 

बालाघाट। आज 23 म ई को प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग बालाघाट प्रवास में पहुंचे हैं जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुए इस दौरान खनिज निगम अध्यक्ष व वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल प्रोटोकॉल में उनका नाम न होने के कारण वे नाराज होकर पीछे की सीट पर जाकर बैठ गये और जिला प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जाहिर की और प्रोटोकॉल दिखाने की बात कही है। जिसके बाद आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन समेत अन्य ने उन्हें मनाया और आगे की कुर्सी में बैठाया है। इस पर प्रभारी मंत्री ने भी इस ग़लती में सुधार करने की बात बैठक में कही है।
*जिला प्रशासन से नाराजगी पर क्या बोले प्रदीप जायसवाल*

*,,,,,जिला योजना समिति बालाघाट में जिला प्रशासन से नाराजगी के आज के विषय मे पत्रकारों के सवालों के जवाब में खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक ने कहा कि वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र की जनता के सम्मान के लिए प्रोटोकाल में कमी के विषय पर नाराजगी अपने अंदाज में व्यक्त की गयी,,अन्ततः प्रभारी मंत्री जी ने जिला प्रशासन से नाराजगी के विषय मे प्रोटोकाल में कमी फिर कभी न होने आश्वस्त भी किया,एक सवाल पर उन्होंने कहा की तत्कालीन हालातो में प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार को उन्होंने निर्दलीय विधायक के रूप में समर्थन दिया था और शिवराज जी कुशलता से सरकार भी चला रहे है, शिवराज जी के सहयोग से वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र में विकास कार्यो को तेज गति भी दी जा रही है,इससे किसी के पेट मे दर्द नही होना चाहिये,,,*

*जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular