# नाबालिग से दरिंदगी #
ब्रेकिंग – नाबालिक लड़की से सामूहिक गैंग रेप मा मामला आया सामने | उंचेहरा थानां अंतर्गत महराजपुर के झिरिया गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की जसो थानां के मोहन्ना में अपने मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने गई थी उसी दर्मियामन उसी गांव के 5 युवकों द्वारा नाबालिक के साथ गलत कृत्य करने की जानकारी मिलते ही जसो थानां में 111 /2 धारा 363,376 D IPC,5/6 POCSOAtc का अपराध पंजीबध्द कर आरोपीयो की सघनता से तलाश की गई जिसमें 3 आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया ,बाकी 2 आरोपीयो की तलाश अभी जारी है । एक आरोपी पीडिता लड़की का रिश्ते में भाई है । घटना मंगलवार, बुधवार की दरमियानी रात्रि की बताई जा रही है ।
#जन्म भूमि टाइम्स में जेबीटी आवाज टीवी के लिए सतना से कैलाश ताम्रकार की रिपोर्ट#