#तुलसी तपोवन गौशाला में संपन्न#
राष्ट्रीय बजरंग दल का पांच दिवसीय आज 26 मई को वर्ग का समापन
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वधान में मंडला जिला के तुलसी तपोवन गौशाला में संपन्न हुआ महाकौशल प्रांत का राष्ट्रीय बजरंग दल का वर्ग पांच दिवसीय आज 26 मई को वर्ग का समापन हुआ
उद्घाटन में माननीय हिंदू हृदय सम्राट डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के कर कमलों द्वारा वर्ग का उद्घाटन हुआ और 5 दिन पूरे महाकौशल प्रांत से पदाधिकारी प्रांत विभाग जिला एवं के सभी पदाधिकारी प्रशिक्षण में भाग लिए और वर्ग का संपन्न हुआ।
माननीय प्रदीप जी गौर केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्र महामंत्री एल बी शिह चंदेल बिट्टू भैया के कर कमलों से जय जय श्री राम