HomeMost Popularबरेली के फतेहगंज पूर्वी में चला अवैध निर्माण पर एसडीएम का बुल्डोजर*

बरेली के फतेहगंज पूर्वी में चला अवैध निर्माण पर एसडीएम का बुल्डोजर*

*संवाददाता,वाजिद हुसैन जेबीटी आवाज़ टीवी*

*✍🏻जेबीटी न्यूज़ सच दिखाने की ताकत*

*फतेहगंज पूर्वी में चला अवैध निर्माण पर एसडीएम का बुल्डोजर*

*यूपी में योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर रुकने का नाम नहीं ले रहा है,आज नगर फतेहगंज पूर्वी में चला अवैध निर्माणधारियों पर बाबा का बुल्डोजर*

*नशा करके चला रहा था जेसीबी वैध और अवैध निर्माण को कर दिया ज़मीदोज*

*पब्लिक का गुस्सा देख तहसीलदार फरीदपुर, लेखपाल फरीदपुर और ईओ फतेहगंज पूर्वी वहां से हुए एक दो ग्यारह,अत्यंत पहुंचे थाने*

*अब नहीं रहेगा यूपी में अवैध अतिक्रमण,क्योंकि अब अवैध अतिक्रमण करने वालों पर चलेगा बाबा जी का बुल्डोजर*

ख़बर जिला बरेली/ के कस्बा फतेहगंज पूर्वी से है आज दोपहर नगर में अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश अनुसार नगर में जितना भी अवैध अतिक्रमण फैला हुआ था उसको हटाया गया। नगर के मेन चौराहे से लेकर कस्बे के अंदर प्रियदर्शी मेडिकल तक अवैध अतिक्रमण को हटाया गया योगी जी के आदेशों का बड़ी ही सख्ती से पालन किया जा रहा है माननीय योगी जी का कहना है की जो भी अवैध निर्माण किए हुए हैं वो स्वंम अपने आप ही अवैध निर्माण को जल्द से जल्द हटा दे नहीं तो उसके अवैध निर्माण पर योगी बाबा का बुल्डोजर चलेगा। यूपी में अवैध निर्माण जिसने करवाया उस पर चलेगा योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर नगर के अंदर बनी मार्केट में बने अवैध अतिक्रमण को शासन प्रशासन द्वारा हटाया गया। नगर में अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है वहीं रोष में नगर के सैकड़ों लोगों ने जेसीबी पर ईंट और पत्थर से हमला बोल दिया लोगों का कहना है की जेसीबी ड्राइवर नशे की हालत में था। जो वैध निर्माण है उसको भी तोड़ रहा था। मना करने पर भी जेसीबी ड्राइवर नहीं माना और वैध जगह में बने प्रिदर्शी मेडिकल को पूरा ध्वस्त कर दिया जिससे गुस्साए लोगों ने जेसीबी पर हमला बोल दिया जब ड्राइवर से कहा की नीचे उतर कर आओ तो जेसीबी ड्राइवर ने 30 से 40 की स्पीड में मेन बाज़ार से जेसीबी लेकर भाग गया। लोगों ने जेसीबी का पीछा किया पर जेसीबी ड्राइवर एक दो ग्यारह हो गया। उस समय अन्यथा वहां पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद था। पर पब्लिक के सामने पुलिस की एक न चली। वहीं अतिक्रमण हटवाने आए तहसीलदार फरीदपुर और लेखपाल फरीदपुर व नगर पंचायत ईओ फतेहगंज पूर्वी ने देखा की पब्लिक बिगड़ चुकी है तो मौके वारदात से ये सब भी भाग कर थाने पहुंचे पीछे से पब्लिक भी पहुंची जिसे पुलिस द्वारा एक्शन लेते हुए वापस लौटाया गया। उसके बाद थाना इंस्पेक्टर विजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण हटवाने में अधिकारियों की मदद की जेसीबी पर पब्लिक द्वारा हमला करने से जेसीबी का शीशा टूट गया फिलहाल नगर में एक साइड का अतिक्रमण हट चुका है बाकी का अवैध अतिक्रमण कल हटने की संभावना है।
नगर में अवैध अतिक्रमण हटवाने में लगभग 3 दर्जन पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular