*आम आदमी पार्टी*
आज दिनाँक 29/05/2022 दिन रविवार को *आम आदमी पार्टी* की ब्लॉक कार्यकारिणी समिति का गठन माननीय जिलाध्यक्ष महोदय अरविंद चौधरी जी, जिला उपाध्यक्ष शरद जैन जी, जिला संगठन मंत्री शेखर क्षीरसागर जी,विधान सभा प्रभारी अमर आर्मर जी,विधान सभा सह प्रभारी शादिक कुरैशी जी निर्दोष बिसेन जी, दीपक राहंगडाले जी और कमलेश रामटेके जी की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।
जिसमे सर्वसम्मति से निम्न पदो पर नियुक्ति की गई–
1• विजय भगत (ब्लॉक प्रभारी)
2• जितेंद्र बोहरे (ब्लॉक अध्यक्ष
3• हरवेल शेन्द्रे (ब्लॉक संगठन मंत्री) और इसी तरह
उपाध्यक्ष, महामंत्री, ब्लॉक मंत्री, सचिव, सहसचिव कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी एवं कार्यकारिणी और 40 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति में सभा सम्पन्न हुई ।