पकड़ा गया दरोगा रगे हाथ नही हुआ रिस्वत का पैसा हजम आम आदमी से बसूल रहा था रिस्वत का पैसा पुलिस को किया बदनाम
शईद इदरीसी की रिपोर्ट
जौनपुर ब्रेकिंग
हमारे चैनल जेबीटी आबाज मे पूरे उत्तर प्रदेश मे रिपोटरों की जरूरत है और हमारी लाइव खबरे देखने के लिए हमारा जे बी टी आबाज के नाम से ऐप डाऊनलोड कर सकते है साथ ही केवल न० 131हार्डवे पर nsan 121 पर भी देख सकते हो
मामला यूपी के वाराणसी यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को ₹10000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा हैदर अली को गिरफ्तार कर मड़ियाहूं थाना लेकर आई।
दरोगा हैदर अली मड़ियाहूं सुजानगंज सुरेरी जैसे आम थानों में तैनात थे।
वर्तमान में दरोगा हैदर अली सुरेरी थाना में तैनात हैं, एंटी करप्शन की टीम ने मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के शिवपुर तिराहे के पास ले रहे एक युवक से रिस्वत तभी एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा। हैदर अली को दबोचा लिया बताया जाता है दरोगा हैदर अली अपनी वर्दी का रौव दिखा कर लोगों से रिस्वत लेता था जिससे लोग परेशान थे इसकी शिकायत आला अफसरो भी कि गई पर किसी अफसर के कान पर जू तक नही रेंगी अखिर एंटी करप्सन ने दरोगा को तिराहे से गिरफ्तार कर पूछ ताछ करने के लिए. थाने लाया गया