HomeMost Popularराष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 7 गायों को कत्ल खाने जाने...

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 7 गायों को कत्ल खाने जाने से बचाया

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता दौरा पकड़ा गया बोलेरो पिकअप वाहन जिसमें 7 गाय जा रहे थे कत्लखाने !

बालाघाट — रात १२ बजे ग्राम गर्रा माँझापुर मे एक महिंद्रा बुलेरो पिकप MP50G2441 गाड़ी है मालिक का नाम संजय वाशनिक वॉर्ड नं २ वारासिवनी निवासी है और इस गाड़ी मे ६ गाय १ बैल भरकर कटने के लिए ले जाया जा रहा था जिसमें थाना वारासिवनी पुलिस को अवगत कराया गया जिसमें वारासिवनी टीआई साहब द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस स्टाफ सूचना पर गर्रा माँझापुर पहुंची तभी वाहन को अपने कब्जे में किया गयाऔर भेजने वाला तरुण ठाकरे ग्राम लेडेझारी का है और भी कुछ लोग थे जो गाड़ी मे भरकर जा रहे थे तभी ग्राम माँझापुर 

में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता संजू ठाकरे ,गौरव ठाकरे ,राजा ऐसने ,जीतेन्द ठाकरे ,महेश पटले ,सिद्दू बूढ़ेश्वर ,विनोद ऐसने ,इनके द्वारा पकड़ा गया तभी हल्ला करें जाने पर ड्राइवर सहित सभी लोग भाग गये उसी रात बालाघाट सूचना मिलते हि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री धनेन्द महानन्द राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र खरे राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष राजेश राउत,नितेश कनोजिया जी तत्काल पहुंच कर वारासिवनी थाने लेकर जाया गया और गौ माता को काटने वाले बेचने वाले इसका व्यपार करने वाले ऐसे राक्छशो के खिलाप सख्त कार्यवाही की गई मवेशियो को वारा सिवनी गौ शाला छोडा गया !!

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular