HomeMost Popularकिशोरी को‌ घर में घुसकर अपहरण का प्रयास में नकाम‌हुए...

किशोरी को‌ घर में घुसकर अपहरण का प्रयास में नकाम‌हुए दबंग।

किशोरी को‌ घर में घुसकर अपहरण का प्रयास में नकाम‌हुए दबंग।
किशोरी ने गांव के दो युवकों‌ के खिलाफ दी तहरीर।
पुलिस ने नहीं किया मुकदमा पंजीकृत तो पुलिस कप्तान से लगाई गुहार।

देवरनिया। कोतवाली क्षेत्र के हल्का न० चार के एक ग्राम की रहने वाली किशोरी ने गांव के दो युवकों पर उसके मकान में धुसकर उसको जबरन ले जाने के मामले मे देवरनिया पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने की शिकायत पुलिस कप्तान से की है।
कोतवाली क्षेत्र के हल्का चार के एक गांव की रहने वाली किशोरी का आरोप है,कि उसके गांव के रहने वाला युवक उसपर बुरी नजर रखता है।25 माई की रात्रि गांव निवासी कौसेन व मुस्तकीम उसके घर मे धुस आये।और बाहर सो रही किशोरी को जबरन खिंचकर ले जाने लगे। शोर-शराबे मे उसकी मां व भाई जग गये।और उनके चुंगक से उसे बचाया,आरोप है,दबंगो ने किशोरी के भाई के साथ मारपीट की,और धमकियां देते हुए फरार हो गये।
आरोप है,कि इस मामले की रिपोर्ट लिखा‌ने कोतवाली गयी।तो पुलिस ने उसे भगा दिया।
पीड़ित किशोरी का आरोप है,कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है।इसलिए उन्हे बचा रही है। उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है। एस एस पी ने जांच के बाद कार्रवाई का आशवासन दिया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular