पार्क बना असामाजिक तत्वों का अड्डा, पुलिस प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान,। अलवर राजस्थान लोकेशन युवराज शर्मा,
अलवर:- शहर के पार्को में पुलिस की नजर नहीं होने से असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। ऐसे पार्को में शाम होते ही शराबियों का जमघट लग जाता है जिसके कारण स्थानीय लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते है। पार्कों में सुबह के समय पहुंचने वाले लोगों को शराब की खाली बोतलें नजर आती है अलवर शहर के काला कुआं सेक्टर 2 शिव मंदिर पार्क, में सुबह से लेकर शाम तक असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है वही पार्क में घूमने आने वाले लोगों ने बताया कि पार्क में शिव व हनुमान जी का मंदिर है प्रतिदिन यह मौहल्ले वासी आते है लेकिन असामाजिक तत्वों का डेरा होने के कारण लोगो ने आना बंद कर दिया है पुलिस प्रशासन द्वारा यहाँ किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है शाम के वक्त तो शराबी ओर आ करके बैठ जाते हैं जिससे महिलाओं व बच्चों का घूमना फिरना बंद ही हो गया है, अग्रसेन मेडिकल के दवाई के दुकानदार ने बताया कि, काला कुआं शिव मंदिर पार्क में हनुमान जी की मूर्ति लग रही है वही कुए के आसपास मंदिर के अंदर भी असामाजिक तत्व सुल्फा गांजा पीते हैं और लड़कियां और महिलाओं को छेड़ते हैं छेड़ने के बाद भी पुलिस प्रशासन की आंखें बंद पड़ी हैं अगर इस जगह पुलिस प्रशासन की ग्रस्त हो जाए तो यह असामाजिक तत्व आना बंद कर देंगे फिर से महिलाएं अपने बच्चों के साथ पारक में सुरक्षित घूम सकेगी, शर्म की बात यह है कि जो पारक में हनुमान जी का मंदिर है वही लड़के लड़कियों को उसी स्थान पर ले जाते हैं, और मंदिर का पंडित जी असामाजिक तत्वों से डरता है इसलिए पुलिस को काला कुआं शिव मंदिर पारक में ध्यान देने की जरूरत है,
पार्क बना असामाजिक तत्वों का अड्डा, पुलिस प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान,।
RELATED ARTICLES