HomeMost Popularआखिर रामलीला मैदान में बने अवैध अतिक्रमण पर कब चलेगा योगी जी...

आखिर रामलीला मैदान में बने अवैध अतिक्रमण पर कब चलेगा योगी जी का बुल्डोजर

*✍🏻जेबीटी आवाज़ टीवी*

सर इस ख़बर को ब्यूरो रिपोर्ट

*आखिर रामलीला मैदान में बने अवैध अतिक्रमण पर कब चलेगा योगी जी का बुल्डोजर*

*नगर के साप्ताहिक बाज़ार सब्ज़ी विक्रेता अपनी मर्ज़ी से देते हैं रामलीला मैदान के कार्य के लिए पैसे*

*मेला अध्यक्ष सुनीता वाल्मीकि ने रामलीला मैदान में बने अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया था इस लिए अवैध अतिक्रमणधारी कर रहे हैं पीड़िता को परेशान*

*नगर के अवैध अतिक्रमणधारियो ने रामलीला मेला अध्यक्ष की थाने में शिकायत कहा कि अवैध तरीके से बाज़ार उगाई करती हैं पर बाज़ार में सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना है कि हम अपनी सहमति से रामलीला मैदान के कार्य के लिए पैसे देते हैं इसमें मेला अध्यक्ष का कोई ज़ोर दबाव नहीं है*

✍🏻ख़बर थाना/ फतेहगंज पूर्वी से है जहां गतवर्शों से रामलीला मैदान में साप्ताहिक बाजार लगती है शुक्रवार और मंगलवार को इस बाज़ार में मेला कमेटी के पाधिकारी गतवर्शो पूर्व से ही बाजार में मेले के लिए चंदा लेते थे।पर देश में जब कोरोना की महामारी आई तो देश में कहीं भी रामलीला नहीं हो सका कुछ समय बाद धीरे धीरे करोना जैसी महामारी पर सरकार ने लगाम कसी और देश में करोना के केस काम दिखाई देने लगे तो सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में श्री आदर्श रामलीला की अनुमति दे दी और फिर हर जिले और कस्बे में रामलीला का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जब नगर की पुरानी कमेटी ने किसी कारण वश रामलीला करवाने से मना कर दिया तो नगरवासियों ने नगर की सुनीता वाल्मीकि को मेला अध्यक्ष चुना और नवंबर 2021 में श्री आदर्श रामलीला का आयोजन कराया गया जिसका उद्घाटन करने के लिए संसद धर्मेंद्र कश्यप जी की बेटी कीर्ति कश्यप द्वारा कराया गया। अब नगर फतेहगंज पूर्वी के कुछ लोग और मेला की पुरानी कमेटी के लोग मेला अध्यक्ष सुनीता वाल्मीकि को इस वर्ष मेला करवाने से रोक रहे हैं।चूंकि रामलीला मैदान में अवैध कब्ज़ा हटवाने के लिए मेला अध्यक्ष सुनीता वाल्मीकि ने प्रशासन को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। इस लिए रामलीला मैदान में बने अवैध अतिक्रमण को न हटवा दिया जाए इस लिए यह सब सुनीता वाल्मीकि को मेला अध्यक्ष पद से हटवाना चाहते हैं और नगर में लगने वाली साप्ताहिक बाज़ार शुक्रवार और मंगलवार को जो सब्ज़ी विक्रेता अपनी सहमति से सुनीता वाल्मीकि को हर बाज़ार को रामलीला मैदान की बाउंड्री व कार्यकाल के लिए 10 से 5 रुपए देते हैं सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना है की ये रुपए हम अपनी मर्ज़ी से श्री राम भगवान के नाम से चंदा देते हैं ताकि इस पैसे से रामलीला मैदान में चारों तरफ बाउंड्री हो सके। इसमें मेला अध्यक्ष सुनीता वाल्मीकि का कोई भी जोरदबाव नहीं है बस कस्बे के ही कुछ लोग अपनी तानाशाही दिखा कर सुनीता वाल्मीकि को रामलीला के अच्छे कार्य के लिए रोक रहे हैं।शुक्रवार और मंगलवार बाज़ार में 10 से 5 रुपए जो सब्ज़ी विक्रेता देते हैं जब इस संबंध में सब्ज़ी विक्रेताओं से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सब सब्ज़ी विक्रेता अपनी मर्ज़ी से रामलीला मैदान के कार्य के लिए पैसे देते हैं इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र भी थाना फतेहगंज पूर्वी को मेला अध्यक्ष सुनीता वाल्मीकि ने दिया है जो सब्ज़ी विक्रेताओं ने अपनी इच्छानुसार प्रार्थना पत्र पर दस्तख़त किए हैं। प्रार्थिनी को बाज़ार में सब्ज़ी विक्रेता अपनी सहमति से 10 से 5 रुपए का चंदा रामलीला मैदान की बाउंड्री के लिए देते हैं।हम सब सब्ज़ी विक्रेता रामलीला मैदान के कार्यकाल के लिए पैसा देते हैं इसमें प्रार्थिनी का कोई ज़ोर दबाव नहीं है। रामलीला मैदान में सब्ज़ी बिक्रेताओं का कहना है कि हम सब स्वम रामलीला मैदान के लिए और उसके कार्यकाल के लिए हर बाज़ार को 10 से 5 रुपए देते हैं इसमें प्रार्थिनी का कोई ज़ोर दबाव नहीं है। पूर्व में भी मेला अध्यक्ष सुनीता वाल्मीकि ने रामलीला मैदान में बने अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रशासन को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहीं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि प्रदेश में कोई भी अवैध अतिक्रमण नहीं हटाएगा तो उस पर योगी जी का बुल्डोजर चलेगा और उस पर सख्त कार्यवाही होगी अब कहां गया योगी जी का बुल्डोजर आखिर रामलीला मैदान में बने अवैध अतिक्रमण पर कब चलेगा योगी जी का बुल्डोजर।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular