HomeMost Popular*दो रोजा उर्स ए शाहिदी शुरू जलसे में उमड़ी भारी भीड़* *दिनभर...

*दो रोजा उर्स ए शाहिदी शुरू जलसे में उमड़ी भारी भीड़* *दिनभर चला दरगाह शरीफ पर जायरीन का हाजिरी देने का सिलसिला*

*दो रोजा उर्स ए शाहिदी शुरू जलसे में उमड़ी भारी भीड़*
*दिनभर चला दरगाह शरीफ पर जायरीन का हाजिरी देने का सिलसिला*

संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी

*बहेड़ी*

सुन्नी धर्म गुरु हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाह सय्यद शाहिद अली मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह का दो रोजा उर्स ए शाहिदी आज शुरू हो गया उर्स ए शाहिदी की शुरुआत बाद नमाज फज्र कुरानख्वानी से हुई बाद में सुबह से ही जायरीन ने हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाह सय्यद शाहिद अली मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह के मजार शरीफ पर हाजिरी दी और फातिहा पढ़ी बाद में चादरपोशी व गुलपोशी का दौर चला उर्स ए शाहिदी में बाहर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जायरीन सुबह से ही आना शुरू हो गए दरगाह शरीफ पर जायरीन ने अकीदत के फूल पेश किए जायरीन के दरगाह शरीफ पर हाजिरी देने का सिलसिला सुबह से शाम तक चलता रहा दरगाह शरीफ पर उर्स जायरीन का हाजिरी देने का कुछ अलग ही अंदाज़ था दरगाह शरीफ पर कोई नात पढ़ता नजर आया तो कोई उर्स ए शाहिदी जिन्दाबाद फैजाने बशीरी व मंजूरी जिन्दाबाद मसलके आलाहजरत जिन्दाबाद के नारे लगाते नजर आए उर्स ए शाहिदी में शामिल होने के लिए शाम तक जायरीन के आने का सिलसिला जारी रहा उर्स जायरीन ने सज्जादानशीन सय्यद फैजी मियां से मुलाकात कर दुआ कराई और अपने सिर पर हाथ रखाया बाद नमाज मगरिब दरगाह शरीफ पर हल्का ए जिक्र किया गया बाद में उर्स जायरीन के लिए आम लंगर चला बाद नमाज इशा एक अजीमुश्शान जलसा ए सीरातुननबी आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत तिलावते कुरआन पाक से किया गया नात व मनकबत उलेमा ए इकराम की एक से एक बेहतरीन तकरीर हुई मौलाना कारी गुलाम नबी रामपुर ने अपनी तकरीर में हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाह सय्यद शाहिद अली मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह की जात बयान करते हुए कहा कि हज़रत ने अपनी सारी उम्र इश्क ए रसूल के सांचे में ढाल कर मसलके आलाहजरत की खुब नशरोइशाअत की मौलाना ने कहा की हजरत की जात तअरूफ की मोहताज नहीं है मौलाना ने अपनी तकरीर को आगे बढ़ते हुए कहा की ए मुसलमानों अपने बच्चों को दीनी तालीम जरूर हासिल कराओ ताकि वह आगे चलकर मजहबे इस्लाम का खूब जमकर प्रचार करें मौलाना कासिमुकादरी काशीपुर मौलाना तौफीक अहमद नईमी शीशगढ़ मौलाना सईद अहमद शाहिदी सहित अन्य उलेमा ए इकराम ने अपनी अपनी तकरीर पेश की उर्स ए शाहिदी पर आज हुआ जलसा ए सीरातुननबी रात 2 बजे तक चला जलसे में भारी संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी जलसे में भीड़ का आलम यह था जिसको जहां जगह मिली उसने बही खड़े होकर जलसा सुना बाद में सलातोसलाम पेश किया गया फिर फातिहा ख्वानी हुई सज्जादानशीन सय्यद फैजी मियां ने दुआ की जलसा मौलाना सय्यद नूरी मियां मौलाना सय्यद हस्नैन मियां सय्यद सिब्तैन मियां की निगरानी में चला 9 जून जुमेरात को उर्स ए शाहिदी पर दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत बाद नमाज फज्र कुरानख्वानी से होगी बाद में नात व मनकबत उलेमा ए इकराम की तकरीर का दौर चलेगा बाद में ठीक सुबह 10 बजे हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाह सय्यद शाहिद अली मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह बहेड़ी का विसाली कुलशरीफ होगा बाद में आखिरी कुल शरीफ 12 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें फातिहा ख्वानी के बाद देश में अमनोअमान के लिए विशेष दुआ की जाएगी बाद में दरगाह शरीफ पर उर्स जायरीन के लिए आम लंगर चलेगा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular