बरेली
मंत्री के भतीजे का वीडियो हुआ वायरल वीडियो में मंत्री के भतीजे ने होमगार्ड को पीटा
बीते दिनों मंत्री के भतीजे ने डेलापीर मंडी के गेट के पास थाने प्रेमनगर मे तैनात होमगार्ड औमेंद्र के मारपीट का विडियो वायरल हुआ वायरल विडियो मे मंत्री का भतीजा बताया जा रहा है
बरेली वन मंत्री अरुण कुमार भतीजे की दबंगई आई सामने मंत्री के भतीजे अमित ने दोस्तों के साथ मिलकर होमगार्ड को पीटा
थाना इज्जतनगर बरेली पर होमगार्ड मारपीट व गाली गलौज के संबंध मे दो आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी गयी है तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है पंजीकृत अभियोग मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर नियमा नुसार विधिक कार्रवाई की गईं है
बरेली से संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट