देवरनियां पुलिस फिर एक ऐंक्सन मे पुलिस.ने फिर एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जेबीटी आवाज उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ वीरेन्द्रसिह
देवरनियां। कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान इटौआ चौराहे पर से आगे पुल के पास एक बदमाश को एक तमंचा व जिंदा कारतूस समेत धर दबोचा।
एस एस आई सुभाष कुमार ने बताया कि वह शासन व उच्च अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था वनाये रखने को अपनी टीम के साथ हल्का पांच में रात्रि गश्त पर थे। जैसे ही इटौआ चौराहे पर पहुंचे। तो लोगों ने वताया कि एक युवक अभी चौराहे पर खडे होकर गंदी-गंदी गालिया दे रहा था। जिसके पास तमंचा भी है। जिस पर कोतवाली पुलिस के एस एस आई सुभाष कुमार ने अपनी टीम सिपाही राहुल शर्मा व अंकित भाटी के साथ शरीफनगर की तरफ पुल के पास युवक को दौडाकर पकड़ लिया । जिससे पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम राजीव शर्मा पुत्र गंगाराम वताया और युवक की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवक के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। एस एस आई सुभाष कुमार ने वताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर तमंचा समेत जेल भेजा गया है।