महिला को अकेला देख युवक तमन्चा लेकर रात्रि घर में घुकर
किया रेप का प्रयास
युवक पर छेड़छाङ व मार पीट का मुकदमा पुलिस ने किया पंजीकृत।
देवरनियाँ।कोतवाली क्षेत्र के दमखोदा निवासी युवक रात्रि
1. 30 तमन्चा लेकर महिला के घर में घुस गया।तमन्चे के वल पर छेड़छाड़ कर रेप का प्रयास किया।
तो महिला ने वताय कि प्रेमपाल पुत्र राम पाल वीती रात्रि तमन्चे से लैस होकर शराब के नशे में घर में घुस गया।महिला आगन में अकेले सो रही थी ।प्रेमपाल ने घर में घुसते ही महिला के तमन्चा टेक दिया।और डराने धमकाने लगा।जवरन महिला के कपड़े फाड़ दिये।और रेप का प्रयास कर नाकाम हुआ तो गन्दी,गन्दी गलिया देने लगा विरोध करने पर मार पीट की ,महिला की चीखपुकार पर पास पड़ोस के लोग जाग गये।इतने में युवक धका देकर फरार हो गया।जाते समय जानसे मारने की धमकी देकर चला गया।
उधर इटौआ निवासी सोनी पत्नी कान्ता प्रसाद अपने मकान के आगे साफ़ सफाई कर रही थी।कि अचानक गाँव के ही परमानन्द्र ,सोमपाल ,माया देवी पूरानी रंजीश को लेकर लाठी ,डन्डे लेकर मेरे मकान पर आ गये।और गन्दी ,गन्दी गालिया देने लगे।जब महिला ने विरोध किया।तो महिला के साथ तीनों से मार पीट की और दोनों युवक ने महिला के कपड़े फाडक़र नंग अवश्यता में कर दिया और फरार हो गये।घायल महिला ने गावँ वालो की मदद से कोतवाली आकर घटना के वारे में वताया दो अलग अलग घटनाओ की दो महिलाओ ने तहरीर कोतवाली में दी।तहरीर के अधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।इस्पेंटर राजकुमार ने वताया दोनों महिलाओं कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
महिला को अकेला देख युवक तमन्चा लेकर रात्रि घर में घुकर किया रेप का प्रयास
RELATED ARTICLES